India News (इंडिया न्यूज),Waqf Bill News: वक्फ कानून को लेकर देशभर में बवाल मचा हुआ है। जहाँ कई मुस्लिम इस कानून का विरोध कर रहे हैं वहीँ कई मुस्लिम ऐसे हैं जो इस कानून का समर्थन भी कर रहे हैं। दरअसल, गृहमंत्री अमित शाह ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि नए वक्फ कानून के खिलाफ सिर्फ कुछ गिने-चुने नेता हैं। आजादी से 2013 तक 18 लाख एकड़ जमीन वक्फ की प्रॉपर्टी थी, लेकिन 2013 के कानून के बाद यह बढ़कर 21 लाख एकड़ हो गई है। 2013 के कानून के बाद कोई भी जमीन वक्फ की हो जा रही थी। अमित शाह के इस बयान के बाद जाने माने बरेली के मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने भी इनका समर्थन किया और मुसलमानों से अपील की कि किसी के बहकावे में न आएं।
Waqf Amendment Bill
आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, गृह मंत्री अमित शाह के इस बयान पर बरेली से मुफ़्ती मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी जो एक बरेलवी मौलाना है उन्होंने समर्थन जताते हुए कहा कि गृह मंत्री ने जो भी कहा है वो बिलकुल सच है। मैं गृह मंत्री के बयान से पूरी तरह सहमत हूँ। इसके अलावा मौलाना ने कहा कि भारत के मुसलमानों को गृह मंत्री अमित शाह की बातों पर गहराई से सोचना चाहिए और समझना चाहिए। ये वक्फ कानून मुसलमानों के हित के लिए है और भारत के किसी भी राज्य में किसी भी मस्जिद, कब्र, दरगाह को नुकसान नहीं पहुंचाया जाएगा।जो लोग विरोध प्रदर्शन भड़का रहे हैं, उनसे मुसलमानों का कोई भला नहीं होने वाला है।
मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा कि CAA के खिलाफ विरोध का नतीजा सभी ने देखा है। इसलिए भारत के मुसलमानों को वक्फ कानून पर गहराई से सोचने की जरूरत है। गौरतलब है कि वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक दर्जन से ज्यादा जनहित याचिकाएं दाखिल की गई हैं। तमाम विपक्षी दल, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और कई अन्य संगठन इस विधेयक का विरोध कर रहे हैं।