India News (इंडिया न्यूज), Amit Shah Mahakumbh 2025: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को सपरिवार प्रयागराज पहुंचे। महाकुंभ मेले के 15वें दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमृत शाह अपने परिवार के साथ प्रयागराज पहुंच चुके हैं। प्रयागराज की धार्मिक यात्रा के दौरान गृह मंत्री गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों के संगम में स्नान करेंगे और साथ ही साधु-संतों से भी मुलाकात करेंगे।

Maha Kumbh 2025: आस्था का महासागर बना प्रयागराज, महाकुम्भ 2025 में डुबकी लगाने वालों का आंकड़ा 13 करोड़ के पार

योगी संग अमित शाह की आस्था की डुबकी

अमित शाह प्रयागराज में सुबह 11 बजे से लेकर 3:15 तक रुकेंगे। इस बीच वे पूजा-अर्चना करेंगे, संगम स्नान करेंगे, हनुमान मंदिर और पवित्र अक्षय वट के दर्शन करेंगे। अमित शाह संगम तट पर डुबकी लगा चुके हैं। अमित शाह के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, योग गुरु बाबा रामदेव, अवधेशानंद गिरी महाराज और कैलाशानंद महाराज ने भी डुबकी लगाई।

बेटा और पोता रहे रहे संग

संगम में डुबकी लगाने के बाद अमित शाह ने सपत्नीक गंगा तट पर पूरे विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की। इस खास अवसर पर अमित शाह के बेटे जय शाह भी मौजूद रहे। अमित शाह के पोते को भी संतों ने आशीर्वाद दिया।

Monalisa Mahakumbh News: इंदौर की  मोनालिसा के साथ ये हुआ बड़ा कांड, वीडियो के जरिए दुखी होकर दी जानकारी

ये हैं अमित शाह के आज के प्रोग्राम

संगम स्नान और पूजा के बाद दोपहर 1:45 पर अमित शाह जूना अखाड़ा पहुंचकर साधु-संतों के साथ भोजन करेंगे। इसके बाद दिल्ली के लिए रवाना होंगे। अमित शाह के साथ उत्तर प्रदेश के सीएम आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे।