Another accident in Lakhimpur
इंडिया न्यूज, लखीमपुर:
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में फिर बड़ा हादसा हुआ। बुधवार को यहां घाघरा नदी में एक नाव पलटन से 10 लोग नदी में बह गए। बताया जा रहा है कि यह घटना लखीमपुर खीरी जिले की धौरहरा तहसील के थाना ईसानगर इलाके के मिजार्पुर गांव में हुई, जब कुछ लोग नाव के सहारे घाघरा नदी पार कर रहे थे। लेकिन नदी के बीच में अचानक नाव का संतुलन बिगड़ा और वह पलट गई। इस हादसे में 10 लोग घाघरा नदी में बह गए हैं।
घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक घटनास्थल की ओर रवाना हो गए हैं। मौके पर एक स्टीमर पहुंच चुका है। बचाव कार्य जारी है। बताया जा रहा है कि नदी में बहने वालों की संख्या में और इजाफा हो सकता है। सभी लोग ग्राम पंचायत मिर्जापुर के थे। नाव पर सवार लोगों में सुंदर पुत्र गया प्रसाद, त्रिमोहन पुत्र सुंदर, अशोक कुमार पुत्र गया प्रसाद, ढोड़े पुत्र ननकू, दीपू पुत्र ननकऊ, सुरेंद्र कुमार पुत्र ननकऊ, कृपा दयाल पुत्र मोहन, मुरारी पुत्र मौजीलाल, राजू बताए गए हैं। गांव वालों का कहना है कि नदी में बहकर आई लकड़ी उठाने के लिए गांव के 10 लोग नाव पर सवार होकर गए थे कि अचानक नाव पलटने से हादसा हो गया।