India News UP(इंडिया न्यूज), Lucknow News: राजधानी लखनऊ के मलीहाबाद थाना क्षेत्र में ट्रेन को डिरेल करने की साजिश का मामला सामने आया, जिससे हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार, रेलवे ट्रैक पर लकड़ी का बड़ा गट्ठा और कुछ पत्थर रखे गए थे, जो गाड़ी संख्या 14236 बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस के ट्रैक पर आने के समय वहां पाए गए। लेकिन, लोको पायलट की सतर्कता और सूझबूझ से यह हादसा टल गया। पायलट ने लकड़ी का गट्ठा देखते ही इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया, जिससे लकड़ी ट्रेन के इंजन में फंस गई, लेकिन बड़ा हादसा होने से बच गया।
इस घटना की जानकारी तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई, जिसके बाद रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर ट्रैक को साफ कराया। इस बीच ट्रेन की आवाजाही कुछ देर तक बाधित रही। बताया गया है कि ट्रैक पर रखी लकड़ियों के साथ कुछ पत्थर भी थे, जो किसी साजिश की ओर संकेत दे रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में रेलवे एक्ट 1989 के तहत 151 और 153 धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है।
UP Road Accident: बाइक पर सवार थे चार लोग, बिगड़ गया नियंत्रण, मच गई चीख की पुकार
डीसीपी वेस्ट ओमवीर सिंह ने जानकारी दी कि 24 अक्टूबर की रात करीब 12 बजे आरपीएफ अधिकारी ने मलीहाबाद थाने को सूचित किया कि रेलवे ट्रैक पर एक मीटर लंबा बबूल के पेड़ का टुकड़ा पड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस और आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची और ट्रैक से अवरोधों को हटाकर रेल सेवा बहाल की। इस मामले में शुक्रवार को सेक्शन इंजीनियर की तहरीर पर अभियुक्त पंजीकृत कर लिया गया है। मामले के अनावरण के लिए वेस्ट जोन की क्राइम टीम को लगाया गया है और पुलिस साजिश के पीछे के कारणों की जांच कर रही है।
UP के सभी स्कूल-कॉलेज 4 दिन रहेंगे बंद, जानिए किस-किस दिन रहेगी छुट्टी
Trending News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में शादी के 4 साल बीत जाने के बाद भी पति…
India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…
UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में गूगल मैप्स पर गलत तरीके से कार…
Trending News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक निकाह समारोह की हैरान कर देने वाली…
India News Bihar(इंडिया न्यूज़),Bihar Politics: बिहार उपचुनाव का नतीजा एनडीए के पक्ष में आया है।…
Sambhal Jama Masjid Survey Controversy: संभल जामा मस्जिद सर्वे विवाद पर बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी…