India News UP (इंडिया न्यूज),UP News: उत्तर प्रदेश में इन दिनों एनकाउंटर का सिलसिला लगातार जारी है। इसी कम्र में यूपी के गाजीपूर के दिलदारनगर इलाके में शराब तस्कर और यूपी एसटीएफ के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें शराब तस्कर जाहिद उर्फ सोनू जो कि बिहार का रहने वाला था, साथ ही उसे एक लाख का  इनामी बदमाश था। जो मुठभेड़ में घायल हो गया। फिर इलाज के दौरान डॉक्टर ने उसे  मृत घोषित कर दिया।

पुलिस के साथ हुई मुख्य आरोपी से मुठभेड़

पिछले महीने 19-20 अगस्त की दरमियानी रात को आरपीएफ के दो पुलिसकर्मी जावेद और प्रमोद दीन दयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन से पटना तक चलने वाली बाड़मेर एक्सप्रेस से ट्रेनिंग के लिए पटना गए थे। इसी बीच शराब तस्करों ने काउचमैन स्टेशन के आसपास अपना जाल कस लिया और शराब की तस्करी शुरू कर दी। इसका विरोध उन दोनों सिपाही ने किया तो बदमाशों ने उन दोनों को ट्रैन से बाहर फेंक दिया, और उनकी मौत हो गई थी। अगले दिन ट्रैक के किनारे दोनों की लाश मिली थी। उसके बाद गहमर थाने में इन दोनों के हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था।

दो कांस्टेबल को भी लगी गोली

इस घटना के बाद पुलिस लगातार कार्रवाई में लगी हुई थी और पी एसटीएफ की टीम ने कई अपराधियों को जेल भी भेजा है। इन में से कई इनामी बदमाश भी थी। वही इस मामले का मुख्य जाहिद उर्फ सोनू पुलिस के साथ मुठभेड़ में घायल होने के बाद उस की मृत्यु हो गई। इस मुठभेड़ में यूपी पुलिस के दो कांस्टेबल को भी गोली लगी।

CM Yogi: खाली पदों पर भर्ती की प्रक्रिया की जल्दी से जल्दी पूरी की जाए, CM योगी ने दिए ये निर्देश

पुलिस ने दी जानकारी

पुलिस अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया की इस मामले में अब तक 6 लोग पहले ही जेल जा चुके हैं और अब ये मुख आरोपी 7 व्यक्ति था। जिसकी मुठभेड़ के बाद मौत हो गई।

UP Police Recruitment: UP Police परीक्षा का कट ऑफ जल्द हो सकती है जारी, जानिए टारगेट