India News UP (इंडिया न्यूज) Anuj Pratap Singh Encounter: अमेठी में हुए अनुज प्रताप सिंह के एनकाउंटर का मामला काफी गर्माया हुआ है। पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मामले में योगी सरकार पर निशाना साधा। अब मृतक की बहन अमीषा ने इस एनकाउंटर पर सवाल उठाए हैं। अमीषा ने कहा कि जिन लोगों पर 36 मुकदमे हैं, उन्हें एनकाउंटर में मार दिया जाता है और जिन पर सिर्फ एक मुकदमा है, उन्हें भी एनकाउंटर में मार दिया जाता है। एनकाउंटर के फैसले को गलत बताते हुए उन्होंने कहा कि अगर कोई अपराध करता है तो उसे कोर्ट सजा देगी, एसटीएफ नहीं। अमीषा ने गुस्से में कहा कि एनकाउंटर करने वाले एसटीएफ के लोगों पर भी केस दर्ज होना चाहिए। अपने भाई के बारे में उन्होंने कहा कि विपिन सिंह और विनय शुक्ला ने अनुज को बहला-फुसलाकर सूरत बुलाया और उसे केस में फंसा दिया।
मीडिया से बात करते हुए अमीषा ने कहा, ‘अगर आपको पुलिस की वर्दी दी गई है, तो इसका गलत फायदा मत उठाइए। वे एक ऐसे व्यक्ति को भी एनकाउंटर में मरवा देते हैं, जिस पर 36 केस दर्ज हैं। वे एक ऐसे व्यक्ति को भी एनकाउंटर में मरवा देते हैं, जिस पर सिर्फ एक केस है और वह निर्दोष है। अगर इसमें 14 या 15 लोग शामिल हैं, तो उन सभी को एनकाउंटर में मार देना चाहिए।’ गुस्से में अमीषा ने कहा, ‘वे क्या दिखाते हैं… कानून वाकई अंधा है। कोई न्याय नहीं मिल रहा है। हम क्या कर रहे हैं? हमारी मां नहीं है… हमारे पास एक पिता है। हमारा एक बड़ा भाई था। अगर हमारे पिता को कुछ हो गया, तो हमारी मदद कौन करेगा?’
अमीषा ने कहा कि हमारे भाइयों को भी एनकाउंटर में बेरहमी से मारा गया। हम बस यही चाहते हैं कि सभी एनकाउंटर में मारे जाएं और उन्हें न्याय मिले। उन्होंने कहा कि अभी तक हम इस सरकार के खिलाफ कुछ नहीं बोल रहे थे लेकिन जो हो रहा है वो बहुत गलत है। ऐसा नहीं होना चाहिए। चाहे विपक्षी पार्टी हो या कोई नेता। जो भी ये करवा रहा है वो गलत कर रहा है। भगवान उन्हें सजा जरूर देगा, उन्हें कानून से भी सजा मिलनी चाहिए। अगर कोई अपराध करता है तो उसे सजा देने का काम कोर्ट करती है, न कि पुलिस एनकाउंटर कर देती है।
ACP Vishnu Murthy On Allu Arjun: हैदराबाद के संध्या थिएटर की घटना को लेकर एसीपी…
India News (इंडिया न्यूज़),Om Prakash Rajbhar: सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के कैबिनेट…
India News (इंडिया न्यूज),Pakistan:जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान…
Ajit Pawar: महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद मंत्रियों को उनके विभाग…
सीएनजी ट्रक में आग से मचा हड़कंप India News (इंडिया न्यूज),Jaipur: जयपुर-अजमेर हाईवे पर बिंदायका…
India News (इंडिया न्यूज़),Delhi News:दिल्ली की CM आतिशी और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…