India News UP(इंडिया न्यूज), Aparna Yadav Meet CM Yogi: भाजपा से नाराजगी की खबरों के बीच सपा संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने सोमवार (9 सितंबर) देर शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है।

अपर्णा यादव की सीएम योगी से मुलाकात को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा- “उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा बिष्ट यादव ने अपने पति प्रतीक यादव के साथ आज लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज से शिष्टाचार भेंट की।”

Nitish cabinet expansion: बिहार में जल्द हो सकता है कैबिनेट विस्तार, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने दिए संकेत

मुलाकात के बाद लगे ये कयास

इससे पहले अपर्णा ने प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी से भी मुलाकात की थी, माना जा रहा है कि अपर्णा यादव की नाराजगी का मामला सुलझने की कगार पर है। अब अपर्णा यादव जल्द ही यूपी महिला आयोग की उपाध्यक्ष का पद स्वीकार कर सकती हैं। सूत्रों के मुताबिक पहले केंद्रीय नेतृत्व और फिर प्रदेश नेतृत्व और अब सीएम योगी से मुलाकात के बाद अपर्णा यादव ने हामी भर दी है।

अपर्णा यादव को योगी सरकार ने दी ये जिम्मेदारी

बता दें, अपर्णा यादव मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव की पत्नी हैं। 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने सपा छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया था। तब कयास लगाए जा रहे थे कि वह विधानसभा चुनाव लड़ सकती हैं लेकिन ऐसा नहीं हुआ। तमाम कयासों के बीच उन्होंने लोकसभा चुनाव भी नहीं लड़ा। ढाई साल तक उनके पास पार्टी की तरफ से कोई जिम्मेदारी नहीं थी। पहली बार उन्हें कोई पद देते हुए बीजेपी सरकार ने अपर्णा यादव को राज्य महिला आयोग का उपाध्यक्ष नामित किया। इसे लेकर राजनीतिक गलियारों में खूब चर्चा हुई और बीजेपी के इस फैसले को अपर्णा यादव के कद के अनुरूप नहीं बताया गया।

Shikshak Bharti: 69000 शिक्षक भर्ती मामले में अखिलेश का योगी सरकार पर तंज,कहा -‘दोहरा खेल न खेले सरकार…’