India News UP(इंडिया न्यूज),Aparna Yadav: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार ने मंगलवार को बबीता चौहान को राज्य महिला आयोग का अध्यक्ष बनाया। सपा के संस्थापक दिवंगत मुलायम सिंह यादव की बहू को भी बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। दिवंगत मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव को आयोग में उपाध्यक्ष बनाया गया है। बता दें कि अपर्णा यादव जनवरी 2022 में बीजेपी का दामना थामा था। जिसके बाद लंबे समय के इंतजार के बाद उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी गई है।

अपर्णा यादव को मिली बड़ी जिम्मेदारी

2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से ठीक पहले जब अपर्णा बीजेपी में शामिल हुईं तो ऐसी संभावना थी कि भगवा पार्टी उन्हें चुनाव लड़ाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसके बाद बार-बार इस बात पर चर्चा होती रही कि क्या अपर्णा यादव को विधान परिषद का सदस्य बनना चाहिए या फिर बीजेपी उन्हें उपचुनाव में उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतारे। लेकिन ये बातें अटकलें निकलीं। बीजेपी संगठन में भी अपर्णा यादव पिछले ढाई साल में गंभीर जिम्मेदारियां नहीं मिल पाई हैं।


 CM Yogi: BJP के सदस्यता अभियान पर CM योगी का बयान, बोले- हमारी प्रतीक्षा…

कल शाम जारी हुई अधिसूचना

अपर्णा यादव को यूपी महिला आयोग का उपाध्यक्ष नियुक्त करने की अधिसूचना 3 सितंबर शाम को जारी की गई थी। महिला कल्याण विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक, राज्यपाल आनंदबेन पटेल ने आगरा की बबीता चौहान को यूपी महिला आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। अपर्णा यादव के साथ-साथ गोरखपुर की चारू चौधरी को आयोग का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इसके अलावा आयोग में 25 सदस्य शामिल हैं।

Sultanpur News: BJP नेता के भतीजे को उतारा मौत के घाट, पूरा मामला उड़ा देगा होश