India News UP(इंडिया न्यूज़),Iqra Hasan On Sambhal: संभल में हुई हिंसा को लेकर लगातार सियासत जारी है, आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है और राजनीतिक दल एक-दूसरे को कटघरे में भी खड़ा कर रहे हैं। घटना के दो दिन बाद भी सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है। बीजेपी जहां इस घटना के लिए समाजवादी पार्टी और उसके नेताओं को कटघरे में खड़ा कर रही है, वहीं समाजवादी पार्टी इसे प्रशासन और सरकार की साजिश बता रही है। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन ने योगी सरकार से तीखे सवाल पूछे हैं।

Delhi Air Pollution: दिल्ली में ग्रैप-4 लागू रहने पर स्कूल खुलेंगे या नहीं! नए आदेश के बाद बदलेगा सिस्टम

इकरा हसन ने क्या कहा?

आपको बता दें, समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन ने भी पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस जिन लोगों को सर्वे के लिए साथ लेकर गई थी, उनमें कई असामाजिक तत्व और गुंडे शामिल थे, जिन्होंने उस दौरान धार्मिक नारे लगाकर माहौल खराब करने की कोशिश की। इकरा हसन ने सवाल उठाते हुए पूछा कि अगर पुलिस वहां मौजूद थी, तो लोगों के पास अवैध हथियार कैसे पहुंचे और अगर हालात बेकाबू हो रहे थे, तो पुलिस ने इसे रोकने के लिए फायरिंग के अलावा कोई दूसरा तरीका क्यों नहीं अपनाया।

इकरा हसन के आरोपों पर बीजेपी का जवाब

वहीँ, समाजवादी पार्टी की ओर से लगाए जा रहे आरोपों का जवाब देने के लिए भाजपा सरकार के कई सांसद और मंत्री सामने आए। उन्होंने एफआईआर में समाजवादी पार्टी के संभल सांसद जिया उर रहमान बर्क का नाम आरोपी के तौर पर दर्ज होने का जिक्र करते हुए कहा कि पुलिस की जांच से भी साबित हो रहा है कि यह एक सोची समझी साजिश का नतीजा है। सोची समझी साजिश के तहत संभल का माहौल खराब करने की कोशिश की गई।

फिलहाल दोनों तरफ से आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। इन सबके बीच विपक्षी नेताओं ने भी संभल जाने की बात कहनी शुरू कर दी है। वहीं प्रशासन फिलहाल नेताओं को संभल आने से रोककर वहां के हालात को काबू में रखने की कोशिश कर रहा है।

शादी के पहली रात दुल्हन का घूंघट उठाते ही दुल्हे को लगा झटका, पहुंचा थाने जानें पूरा मामला