India News UP (इंडिया न्यूज), UP DElEd 2024: यूपी में डीएलएड परीक्षा रजिस्ट्रेशन आज से किया जायगा, उत्साही उम्मीदवार इस वेबसाइट पर 9 अक्टूबर से पहले फॉर्म भर दें। जानकारी के अनुसार रजिस्ट्रेशन 18 सितंबर 2024 बुधवार को स्टार्ट हो चूका है। ऐसे में, जो उम्मीदवार यूपी के डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन एंट्रेंस परिक्षा के लिए अप्लाई करना चाहते है, वे ये फॉर्म भर सकते हैं। ऐसा करने के लिए उन्हें परिक्षा नियामक, यूपी की ऑफिशियल वेबसाइट से पता जानकारी प्राप्त होंगी- updeled.gov.in.
क्या है लास्ट डेट
बता दें कि यूपी डीएलएड एग्जाम 2024 से शुरू होंगे इसके लिए आवोदन कि प्रक्रिया आज से ही शुरू हो चुकी है और फॉर्म भरने की आंतिम तिथि 9 अक्टूबर 2024 है। 9 अक्टूबर आवेदन की आखिरी तारिख है फिस भरने की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर 2024 है। जो डीएलएड की परिक्षा भर्ती की जा रही है इसके जरिए यूपी सरकार 2,33,350 सीटों की जगह भरेगी।
कैसे उम्मीदवार भर सकते है फॉर्म
इस परीक्षा आवेदन के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास करी हो, 12वीं मे कम से कम 50 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है यह जनरल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए है। बाकि कैटेगरी देखे जैसे एससी, एसटी, पीएच इन उम्मीदवारों को कम से कम 45 प्रतिशत अंक होने चाहिए। इसके अलावा बता दें कि यूपी डीएलएड परीक्षा की स्टेट मेरिट लिस्ट 16 अक्टूबर के दिन आयगी लिस्ट आने के बाद पहला चरण की काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी जायगी। यह प्रक्रिया 17 से 30 अक्टूबर 2024 के माध्य शुरू होगी। पहला चरण 13 नवंबर तक पूरा हो जाएगा। इसके बाद दुसरा चरण आयगा काउंसलिंग जो 20 नवंबर से 10 दिसंबर 2024 के बीच होगा, 10 दिसंबर तक दाखिलो का काम पूरा हो जाएगा। 12 दिसंबर से डीएलएड इंस्टीट्यूट्स में ट्रेनिंग स्टार्ट कर दी जायगी।