इंडिया न्यूज़ : अमेठी निवासी आरिफ़ के पास एक सारस था और दोनों के बीच गहरी दोस्ती थी। पिछले दिनों आरिफ और सारस की दोस्ती के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहा था । बता दें, पक्षी प्रेमी आरिफ और सारस की दोस्ती देखने खुद उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के घर भी पहुंचे थे। फिर बीच में खबर आई थी कि रायबरेली वन विभाग की टीम सारस को आरिफ से छीन कर चली गई थी। खबर यह भी आई थी कि सारस वन विभाग की गिरफ्त से लापता हो गया है। वन विभाग उसकी खोज में लगा हुआ था लेकिन अब खबर आ रही है कि एक गांव के लोगों ने आरिफ के दोस्त सारस को ढूंढ निकाला है जिसकी जानकारी उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने खुद ट्वीट कर दी है।
बता दें, अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट में बताया कि बर्ड सेंचुरी से निकला सारस बी सैया गांव के लोगों के पास है। बता दें, सारस का अखिलेश यादव ने एक वीडियो भी शेयर किया है। जिसमें कुछ लोग सारस को खाना खिलाते, पानी पिलाते और उससे बातें करते नज़र आ रहे हैं।
लापता सारस की सुचना मिलने पर सूबे के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ट्वीट में लिखा, “उप्र के पक्षी-प्रेमी ‘बी सैया’ नामक गांव को बहुत धन्यवाद जहां के ग्रामीणों ने सारस को बचाया, खिलाया पिलाया और वो काम कर दिखाया, जिसमें उप्र की सरकार नाकाम रही।” सच तो ये है कि प्रेम से बड़ी सत्ता और कोई हो ही नहीं सकती… भाजपाई अगर समय रहते ये समझ लें तो शायद उनके अंदर की नफ़रत कुछ कम हो जाए।”
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Jal Board: राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने यमुना नदी के प्रदूषण को…
Forgiveness From Shanidev: शनि देव से माफी मांगने के लिए “ॐ शं शनैश्चराय नमः” मंत्र…
India News(इंडिया न्यूज), MP News: मध्य प्रदेश के उमरिया के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 10…
Tips For Black Natural Hair: एक घरेलू उपाय में सरसों का तेल और करी पत्तों…
हमें सूचना मिली थी कि वे किसी से मिलने जा रहे हैं। हम अब उसी…
India News(इंडिया न्यूज), MP News : उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में 22 नवंबर…