India News(इंडिया न्यूज़)Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में सोमवार 13 जनवरी 2025 से महाकुंभ की शुरुआत हो गई है। पौष पूर्णिमा के पावन अवसर पर इसकी शुरुआत हुई। महाकुंभ में श्रद्धालुओं के लिए कई तरह की व्यवस्थाएं की गई हैं। इसके साथ ही श्रद्धालु हवाई यात्रा के जरिए महज 1296 रुपये में हेलीकॉप्टर की सवारी कर मेले के खूबसूरत नजारे का लुत्फ उठा सकेंगे। संगम नगरी प्रयागराज में महाकुंभ का खूबसूरत नजारा आप हवाई मार्ग से भी देख सकते हैं।
पहले महाकुंभ में हेलीकॉप्टर की सवारी का किराया 3000 रुपये प्रति व्यक्ति तय किया गया था, लेकिन अब इसका किराया आधे से भी कम करके 1296 रुपये प्रति व्यक्ति कर दिया गया है। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि प्रयागराज संगम नगरी में महाकुंभ को हेलीकॉप्टर से देखने के लिए श्रद्धालुओं का किराया 1296 रुपये प्रति व्यक्ति होगा, जो पहले 3000 रुपये था।
सरकार की ओर से जारी सूचना के अनुसार पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि हेलीकॉप्टर की सवारी 7 से 8 मिनट की होगी और इसे 13 जनवरी से डिजिटल माध्यम से शुरू कर दिया गया है। हेलीकॉप्टर की सवारी के जरिए श्रद्धालु आसमान से महाकुंभ की भव्यता और विशालता को देख सकेंगे। इसके साथ ही यूपी सरकार की ओर से कई तरह के कार्यक्रम भी आयोजित किए गए हैं, जिसमें शामिल होकर श्रद्धालु आनंद उठा सकते हैं।
हेलीकॉप्टर की सवारी के जरिए महाकुंभ की भव्यता को ऊपर से देख सकेंगे। सवारी बुक करने के लिए यात्री www.upstdc.co.in के जरिए ऑनलाइन टिकट बुक कर सकेंगे। यह सुविधा भारत सरकार के उपक्रम पवन हंस द्वारा दी जाएगी। इसके साथ ही मौसम के हिसाब से हेलीकॉप्टर की सवारी संचालित की जाएगी। इसके साथ ही यूपी के पर्यटन एवं संस्कृति विभाग की ओर से जल एवं साहसिक खेलों की भी तैयारी की गई है।
Harmful Impact of Gaming Apps: आपके पीछे जासूस की तरह लगे हुए है ये दो…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष…
India News (इंडिया न्यूज),Lucknow News: UP के कई जिलों में ठंडक का प्रकोप लगातार जारी…
India News (इंडिया न्यूज), MP News: बाबा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ओडिशा…
Aadar Jain Wedding: कपूर खानदान के सबसे नए दूल्हे आदर जैन ने 12 जनवरी 2025…
India News (इंडिया न्यूज), Jitan Ram Manjhi: केंद्रीय मंत्री और HAM (हम) पार्टी के अध्यक्ष…