India News (इंडिया न्यूज), Crime News: ऋषिकेश में आईडीपीएल चौकी क्षेत्र अंतर्गत लेबर कॉलोनी के जंगल के पास अर्धनग्न मिले आशा देवी के शव की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। आशा देवी के सिर पर पत्थर से वार कर और गला दबाकर मौत के घाट उतारा गया था। पुलिस और एसओजी की टीम ने पहचान करने के बाद हत्यारे को देहरादून रोड स्थित सात मोड़ के निकट से मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है।

Basant Panchami Amrit Snan 2025! 12 घंटे पहले CM योगी ने मैदान में उतारी 7 और अफसरों की फौज, जानें किसे मिली क्या जिम्मेदारी?

ऋषिकेश हिस्ट्रीशीटर

मुठभेड़ में हत्यारे ने पुलिस पर एक राउंड फायर किया है, जबकि पुलिस ने दो राउंड फायर कर हत्यारे के पैर में एक गोली लगी है। ऋषिकेश कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर है, जिसके खिलाफ 28 से ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। मामले का खुलासा एसपी देहात जया बलूनी ने किया। एसपी देहात जया बलूनी ने बताया कि बदमाश और हत्यारे की पहचान संजय गुसाईं कुम्हारवाड़ा ऋषिकेश के रूप में हुई है।

‘खोया-पाया केंद्र’ बना हजारों श्रद्धालुओं का देवदूत, परिवारों को मिली राहत, जारी किया ये Number

बदमाश अस्पताल में भर्ती

पुलिस ने बताया कि बदमाश अभी अस्पताल में भर्ती है। मुठभेड़ के दौरान बदमाश के कब्जे से एक देसी तमंचा, एक जिंदा कारतूस, दो खोखे और एक बाइक बरामद हुई हैं। एसएसपी अजय सिंह ने इस शातिर अपराधी पर 10 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था।