उत्तर प्रदेश

यूपी सीएम योगी से मिले मंत्री आशीष पटेल, करीब आधे घंटे इस मुद्दे पर की बातचीत

India News(इंडिया न्यूज़),Ashish Patel Meet CM Yogi: उत्तर प्रदेश में चल रही राजनीतिक उठापटक के बीच कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है। जानकारी के मुताबिक आशीष पटेल कल 3 जनवरी (शुक्रवार) की शाम मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे, जहां दोनों के बीच करीब आधे घंटे तक मुलाकात हुई। यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है, जब एक दिन पहले ही आशीष पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुख्यमंत्री पर निशाना साधा था और यूपी सरकार के अफसरों पर सवाल उठाए थे।

सूत्रों के मुताबिक सीएम योगी ने आशीष पटेल से पूरे मामले की जानकारी ली है और उन्हें उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है। उन्होंने इस मामले पर आगे कोई बयानबाजी न करने की सलाह भी दी है। मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद आशीष पटेल आज दिल्ली भी पहुंच रहे हैं। माना जा रहा है कि वह दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे।

पल्लवी पटेल के आरोपों के बाद गरमाई सियासत

दरअसल अपना दल कमेरावादी की नेता पल्लवी पटेल ने आरोप लगाया था कि प्रौद्योगिकी विभाग में नियमों का उल्लंघन कर पैसे लेकर प्रमोशन किए गए हैं। इसके बाद से मामला गरमाता जा रहा है। आशीष पटेल ने इन आरोपों को अपने खिलाफ साजिश बताया था। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य सरकार और अफसरों पर खुलकर आरोप लगाए और इस्तीफा देने से इनकार कर दिया।

सीएम योगी पर साधा निशाना

आशीष पटेल ने यूपी सीएम को चुनौती देते हुए कहा कि जो लोग डरे हुए हैं और जिन्होंने कुछ गलत किया है, उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। अगर आप मुझे हटाना चाहते हैं तो हटा दीजिए, लेकिन मैं इस्तीफा नहीं दूंगा. उन्होंने यूपी एसटीएफ पर भी निशाना साधा और कहा कि आपका नाम ‘स्पेशल टास्क फोर्स’ है और मेरा नाम आशीष पटेल है।  आप लोगों के पैर में गोली मारते हैं, अगर हिम्मत है तो मैं चुनौती देता हूं कि मेरे सीने में गोली मारो।

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की भी एंट्री

वहीं, इस पूरे विवाद में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की भी एंट्री हो गई है।  उन्होंने भी इस दौरान जमकर निशाना साधा और कहा कि वह साजिशों से नहीं डरेंगी। संगठन की ताकत से इन साजिशों का जवाब दिया जाएगा। किसी भी कार्यकर्ता के खिलाफ साजिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी और साजिश करने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।
Poonam Rajput

Recent Posts

मकर संक्रांति 2025 के शुभ अवसर पर जनता को मिलेगी करोड़ों की सौगात, पर्यटन स्थलों को मिलेगा बढ़ावा

India News (इंडिया न्यूज), Makar Sankranti 2025: छत्तीसगढ़ सरकार के कृषि मंत्री रामविचार ने 14…

4 minutes ago

शौर्य सम्मान में गैलेंट्री अवॉर्ड से भी सम्मानित हुए यूपी के बहादुर योद्धा

Shaurya Samman 2025: यूपी के प्रयागराज में उमेश पाल हत्या कांड के आरोपियों असद और…

9 minutes ago

‘चप्पल चाटकर यहां तक पहुंचे लोग…’, पहले प्रियंका फिर आतिशी अब किस नेता को बिधूड़ी ने लपेटे में लिया, बयान सुन गुस्से में तांडव करने लगे कांग्रेसी

Ramesh Bidhuri: कालकाजी विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी अपने विवादित बयानों को लेकर लगातार…

13 minutes ago

शिमला में पूर्व CM जयराम ठाकुर का जन्मदिन धूमधाम से गया मनाया, 60 किलो का काटा केक..

India News (इंडिया न्यूज) Himachal News:  पूर्व मुख्यमंत्री  और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा…

14 minutes ago