India News(इंडिया न्यूज़), Assembly Election Results: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अदित्यानाथ अपनी हिंदुत्व के विचार धारा के लिए जाने जाते हैं। सीएम का हिंदुत्व को लेकर अपनी आग्रही और आक्रामक के लिए राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना  विधान सभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की जीत का मूलमंत्र बने।

चारों राज्यों में मुख्यमंत्री योगी आकर्षण का केंन्द्र थे। इसके लिए बीजेपी ने उन्हें स्टार प्रचारकों की अपनी सूची में भी रखा। बीते माह सीएम योगी ने 15 दिनों इन चारों राज्यों में कई चुनावी रैलियों का अर्धशतक बनाया।

सीएम योगी ने जमकर किया प्रचार

सीएम योगी ने इन 4 प्रदेशों में 57 रैलियां/रोड शो कर बीजेपी के 92 उम्मीदवारों के लिए जनसमर्थन जुटाया जिनमें से 40 प्रत्याशियों उम्मीदवारों ने विरोधियों को आसमान दिखाया। एमपी में भी बीजेपी सरकार की वापसी में योगी का बड़ा योगदान रहा। सीएम ने एमपी में चार दिन के अंदर 16 रैलिया की। जब चुनावी परिणाम आए तो कमल ने 22 सीटों पर कमाल कर दिखाया।

राजस्थान में योगी की भूमिका

सीएम योगी ने राजस्थान में बीजेपी के कमल खिलाने के लिए भी काफी मशक्कत की। बीजेपी की राजस्थान की सत्ता में वापसी का उद्देश्य सीएम योगी ने वहां पार्टी के 39 प्रत्याशियों के लिए जनसमर्थन इकट्ठा किया। जिनमें से 15 उम्मीदवारों के सिर के जीत का सेहरा सजा।

ये भी पढ़ें-