Atiq Ahmed Police Custody: माफिया अतीक अहमद इन दिनों उत्तर प्रदेश पुलिस की हिरासत में है। यूपी पुलिस अतीक से उससे जुड़े हुए अपराधों से जुड़े एंगल पर सवाल पूछ रही है। अतीक इस पूछताछ में पुलिस के सामने अपने गुनाहों का चिट्ठा खोल रहा है। माफिया से पुलिस ने इस दौरान इसी साल 24 फरवरी को प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड को लेकर भी अपनी संलिप्तता कबूल की है।
पुलिस के सामने अतीक अहमद ने ये माना है कि उमेश पाल की हत्या की पूरी प्लानिंग उसकी थी। उसके कहने पर ही उसका बेटा असद इस हत्याकांड में शामिल हुआ था। अतीक अहमद ने कहा कि शूटरों का इंतजाम अशरफ ने किया था। सभी शूटर्स बरेली जेल में असद के साथ अशरफ से मिले थे। जहां पर ये पूरी प्लानिंग की थी।
माफिया ने बताया, उमेश पाल की हत्या कराने की दो वजहें थीं। जिसमें पहली वजह उमेश पाल अपहरण मामले का आखिरी स्टेज पर पहुंच जाना। तो वहीं दूसरी वजह, “वो जिस तरह से खुलेआम हमारे खिलाफ बोल रहा था उससे समाज में गलत मैसेज जा रहा था। इसलिए हमने तय किया कि अगर उमेश को दिन दहाड़े नहीं मारा गया तो फिर हमारे नाम का खौफ खत्म हो जाएगा।” अतीक अहमद ने बताया, उमेश पाल को उसके घर के बाहर दोनों पुलिसवालों के साथ मारने की पूरी प्लानिंग उसने की थी। उसने पुलिस से कहा, “इस हत्याकांड के बाद इलाहाबाद (प्रयागराज) के लोग यह जान गए कि अतीक अभी जिंदा है।”
India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Hinsa: उत्तर प्रदेश के संभल जिले के प्रशासन ने एक…
Braham Muhurat: नातन धर्म में ब्रह्म मुहूर्त का समय बहुत खास माना जाता है। ब्रह्म…
India News (इंडिया न्यूज), Grape 4 Rules: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद और दिल्ली एनसीआर में…
Parliament Winter Session Begins Today: संसद का शीतकालीन सत्र आज (25 नवंबर) से शुरू हो…
Amer Fort: आज़ादी से पहले राजस्थान में 19 रियासतें और 3 राज्य हुआ करते थे,…
India News (इंडिया न्यूज), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में इन दिनों ठंड का असर…