Atique Ahmed: उमेश पाल हत्यकांड के मास्टरमाइंड अतीक अहमद को उत्तर प्रदेश पुलिस अहमदाबाद की साबरमती जेल से प्रयागराज ला रही है। इस दौरान रास्ते में एक ऐसी घटना घटी जिसने अतीक अहमद के दिल की धड़कन बढ़ा दी। दरअसल, मध्य प्रदेश में अतीक अहमद की गाड़ी पलटते-पलटते बची। अतीक की गाड़ी गाय से टकरा गई थी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी में पुलिस की गाड़ी से गाय की मौत हो गई। टक्कर के बाद ड्राइवर ने अचानक गाड़ी को रोक दिया। अतीक अहमद एकाएक गाड़ी रुकने से सहम गया। उसे लगा कि कहीं गाड़ी पटलने वाली तो नहीं है।
सता रहा विकास दुबे जैसा हाल होने का डर
बता दें कि अतीक अहमद डरा हुआ है कि कहीं उसके साथ भी विकास दुबे जैसा हाल ना हो जाए। अतीक अहमद का काफिला जैसे ही खराई चेकपोस्ट से होकर गुजरा वहां अचानक वैन के सामने एक गाय आ गई। अचानक सामने आने पर ड्राइवर संभल नहीं पाया और गाय वैन से टकरा गई। जिससे गाय की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
‘डर काहे का’
बता दें कि साबरमती से प्रयागराज के लिए निकलते वक्त अतीक अहमद को अपनी हत्या का शक था। लेकिन आज शिवपुरी में मूछों को ताव देकर अतीक अहमद बोला कि डर काहे का है। अतीक अहमद को लेकर झांसी से यूपी पुलिस निकल चुकी है। सुरक्षा वजहों से उसकी वैन बदली गई है। अतीक के काफिले के साथ उसकी बहन भी चल रही है। उन्होंने कहा कि प्रयागराज तक काफिले के साथ जाऊंगी। एनकाउंटर किए जाने का खतरा है।
Also Read
- Shiv Sena and Veer Savarkar: सावरकर को शिवसेना क्यों मानती है भगवान? राहुल के बयान से महाराष्ट्र की सियासत में फिर आया भूचाल
- Coronavirus India: देश में फिर से बेकाबू हो रहा कोरोना, एक ही क्लास की 39 लड़कियां संक्रमित
- Tejashwi Yadav: लालू यादव के घर गूंजी किलकारी, बेटी के पिता बने तेजस्वी यादव