India UP News(इंडिया न्यूज) UP News: उत्तर प्रदेश के रायबरेली से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां ऊंचाहार में एक छात्र ने दूसरे छात्र का ब्लेड से गला रेत दिया। पीड़ित की उम्र पांच साल है। ब्लेड से गला रेतने से मासूम छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
क्या है पूरा मामला
दरअसल,मामला ऊंचाहार कस्बे के एक निजी स्कूल का है। बच्चा स्कूल में पढ़ने गया था। यह घटना उस वक्त हुई जब बच्चा स्कूल से घर लौट रहा था। बच्चे के रिक्शा चालक ने घटना की जानकारी परिजनों को दी, जिसके बाद सभी लोग घायल बच्चे को अस्पताल ले गए। जानकारी के मुताबिक हमला करने वाला बच्चा भी पीड़ित के साथ एक ही क्लास में पढ़ता है। दोनों के बीच पेंसिल जैसी किसी मामूली बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद बच्चे ने साथी बच्चे पर हमला कर दिया। विवाद मामूली बात को लेकर हुआ था।
मामला ऊंचाहार कस्बे के एक निजी स्कूल का है। गुरुवार की सुबह वह रोजाना की तरह स्कूल आया था। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मामला क्या था, लेकिन जानकारी के मुताबिक बच्चों के बीच पेंसिल को लेकर कहासुनी हो गई थी। इसके बाद आरोपी बच्चे ने गुस्से में आकर अपने बैग से ब्लेड निकाला और सीधे अपने दोस्त आदित्य की गर्दन पर हमला कर दिया। गर्दन पर ब्लेड लगते ही आदित्य गंभीर रूप से घायल हो गया और काफी खून बहने लगा।
यह देख बच्चों को स्कूल से ला रहे रिक्शा चालक ने अपना रिक्शा रोका और तुरंत बच्चे के परिजनों को सूचना दी। इसके बाद वह बच्चे को तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचा जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू कर दिया। इसी बीच बच्चे के परिजन भी वहां पहुंच गए। सीएचसी अधीक्षक डॉ. मनोज शुक्ला ने बताया कि छात्र की गर्दन पर ब्लेड से हमला किया गया है। उसका इलाज कराया जा रहा है।
UP Politics: अखिलेश ने योगी सरकार पर कसा तंज, बोले- ‘भेड़ियों को नहीं पकड़ पा रहे तो …’