India News (इंडिया न्यूज), Basti News: UP में पुलिस वाले मुंह से ठांय ठांय की आवाज निकाल बदमाशों से सरेंडर करा देते हैं। एक के बाद एक एनकाउंटर और तो और बड़े से बड़े दबंग और माफिया की गिरफ्तारी का लाइव वीडियो बना लेते हैं। बता दें कि इन तमाम तामझाम से मिली जबरदस्त शोहरत के बाद अब बस्ती पुलिस का ताजातरीन कारनामा भी पेश है। 1 शख्स को उस मामले में जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया। जिस मामले में उस शख्स का दूर दूर तक नाम नहीं है। बता दें कि अब बेचारे बिना किसी मतलब के जमानत पर बाहर हैं और न्याय की मांग कर रहे हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बस्ती के कलवारी पुलिस ने मुकदमा संख्या 84/94वे में वारंट पर जय प्रकाश मिश्र को जेल भेज दिया। अब जब 7 दिन बार पीड़ित जेल से जमानत पर बाहर आए हैं। तो पता चला कि जिस मामले में उनकी गिरफ्तारी कर बस्ती की होनहार पुलिस ने जेल की हवा कटवा दी। बता दें कि उस मामले से उनका कोई लेना देना नहीं है। बिना जुर्म के जेल काटकर लौटे जय प्रकाश मिश्र ने कहा कि 1994 के 1 मुकदमे का कोर्ट से वारंट आया तो कलवारी थाने की पुलिस ने रजिस्टर से मिलान किए बिना ही उनको पकड़ा और कर में पेशी करवा कर जेल भेजा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वो खुद के बेगुनाह होने की बात बोलते रहे मगर उनकी नहीं सुनी गई। अब जब वे बाहर आए तो कोर्ट से पूछा उनको किस मुकदमे में जेल भेजा गया तो कोर्ट ने थाने से रिपोर्ट मांगी जिसके बाद थाने के दरोगा ने रिपोर्ट भेजा कि जिस मुकदमे में जय प्रकाश को जेल भेजा गया ऐसा कोई मुकदमा उनके नाम से दर्ज नहीं है। इस रिपोर्ट को लेकर अब जय प्रकाश मिश्र न्याय के लिए अधिकारियों से गुहार लगा रहे है।
India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Riots: संभल में 46 साल पहले हुए 1978 के दंगे की…
India News (इंडिया न्यूज), Noida Authority: नोएडा अथॉरिटी के CEO ने हाल ही में अपने…
Hair Care Tips: यदि आप भी बालों के गिरने व टूटने से दुखी हैं तो…
India News (इंडिया न्यूज), Gyanvapi Cases: सुप्रीम कोर्ट नई दिल्ली में आज ज्ञानवापी मामले को…
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार मामले की जांच कर रही जॉर्जिया पुलिस ने जॉर्जिया…
Facts About Ramayana: ब्रह्मा जी ने महर्षि वाल्मिकी से श्रीराम के जीवन की कथा को…