India News (इंडिया न्यूज), Basti News: UP में पुलिस वाले मुंह से ठांय ठांय की आवाज निकाल बदमाशों से सरेंडर करा देते हैं। एक के बाद एक एनकाउंटर और तो और बड़े से बड़े दबंग और माफिया की गिरफ्तारी का लाइव वीडियो बना लेते हैं। बता दें कि इन तमाम तामझाम से मिली जबरदस्त शोहरत के बाद अब बस्ती पुलिस का ताजातरीन कारनामा भी पेश है। 1 शख्स को उस मामले में जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया। जिस मामले में उस शख्स का दूर दूर तक नाम नहीं है। बता दें कि अब बेचारे बिना किसी मतलब के जमानत पर बाहर हैं और न्याय की मांग कर रहे हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बस्ती के कलवारी पुलिस ने मुकदमा संख्या 84/94वे में वारंट पर जय प्रकाश मिश्र को जेल भेज दिया। अब जब 7 दिन बार पीड़ित जेल से जमानत पर बाहर आए हैं। तो पता चला कि जिस मामले में उनकी गिरफ्तारी कर बस्ती की होनहार पुलिस ने जेल की हवा कटवा दी। बता दें कि उस मामले से उनका कोई लेना देना नहीं है। बिना जुर्म के जेल काटकर लौटे जय प्रकाश मिश्र ने कहा कि 1994 के 1 मुकदमे का कोर्ट से वारंट आया तो कलवारी थाने की पुलिस ने रजिस्टर से मिलान किए बिना ही उनको पकड़ा और कर में पेशी करवा कर जेल भेजा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वो खुद के बेगुनाह होने की बात बोलते रहे मगर उनकी नहीं सुनी गई। अब जब वे बाहर आए तो कोर्ट से पूछा उनको किस मुकदमे में जेल भेजा गया तो कोर्ट ने थाने से रिपोर्ट मांगी जिसके बाद थाने के दरोगा ने रिपोर्ट भेजा कि जिस मुकदमे में जय प्रकाश को जेल भेजा गया ऐसा कोई मुकदमा उनके नाम से दर्ज नहीं है। इस रिपोर्ट को लेकर अब जय प्रकाश मिश्र न्याय के लिए अधिकारियों से गुहार लगा रहे है।
India News (इंडिया न्यूज),Udaipur News: उदयपुर के महाराणा प्रताप कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में उस…
Lucky Zodiac Signs in January Month: सोने की तरह चमकने वाले है आने वाले 25…
आरोपी की पहली तस्वीर सामने आई है। वह सीढ़ियों से उतरते हुए सीसीटीवी में कैद…
India News(इंडिया न्यूज़)Akash Anand: लोकसभा चुनाव में बेहद खराब प्रदर्शन के बाद बहुजन समाज पार्टी…
India News (इंडिया न्यूज),Indore News:आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का इंदौर में दिया गया बयान अब…
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 8वें वेतन आयोग के जारी होने की जानकारी दी है।…