India News UP (इंडिया न्यूज़), Ayodhya Deepotsav 2024: अयोध्या को मंदिरों के शहर के नाम से जाना जाता है, इस शहर ने साल ही जनवरी में भगवान राम जी की ऐतिहासिक प्राण प्रतिष्ठा की गई। अब अयोध्या 28 अक्टूबर से शुरू होने वाले दीपोत्सव समारोह की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
अयोध्या दीपोत्सव मेजबानी के लिए तैयारAyodhya Deepotsav
अयोध्या, जो मंदिरों के शहर के नाम से जाना जाता है, जिस शहर ने इस साल ही जनवरी में भगवान राम जी की ऐतिहासिक प्राण प्रतिष्ठा देखी थी, वो अब 28 अक्टूबर से शुरू होने वाले दीपोत्सव समारोह की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। तो वहीं, अयोध्या धाम अब त्रेतायुगीन वैभव की तरफ अग्रसर हो गया है।
रामलला भी अपने इस भव्य मंदिर में विराजमान हो गए हैं। होली और श्रीराम जन्मोत्सव के भव्य आयोजनों ने पुरे देश-विदेश में लाखों-करोड़ों भक्तों में अपार खुशी का संचार किया है। तो वहीं, खुशी का ऐसा ही पल अब बहुत जल्द ही भव्य दीपोत्सव के द्वारा 28 से 31 अक्टूबर के बीच भक्तों को मिलने वाला है।
Shahjahanpur: पिता निकला बेटे का कातिल, पत्नी की बेइज्जती का लिया बदला
लगेंगे ‘थीमैटिक लाइटेड आर्क पिलर्स’
तो वहीं जानकारी के मुताबिक, समारोह की जहग के अलावा भी अयोध्या के अलग अलग जगहों को भी इनसे सजाया जाएगा। वहीं, नया घाट के साथ साथ राम की पैड़ी पर स्वागत के लिए द्वार भी बनाए जाएंगे जिसे ‘थीमैटिक लाइटेड आर्क पिलर्स’ से युक्त किया जाएगा।
तो और अयोध्या में भक्ति पथ के साथ साथ कई दूसरे मुख्य रास्तों को भी आकर्षक रोशनी व फूलों से सजाया जाएगा। इसके साथ ही अयोध्या से गोंडा की तरफ जाने वाले मार्ग पर गोंडा ब्रिज व अयोध्या से बस्ती जाने वाली रस्ते पर बस्ती ब्रिज को भी आकर्षक रोशनी से सजाया जायेगा।
‘आर्टिस्टिक इंस्टॉलेशन’ की जयेगी
तो वहीं, अयोध्या के 500 से भी अधिक प्रमुख जगहों को काफी आकर्षक ‘साइनेज बोर्ड्’ से सजा दिया जाएगा। इसके अलावा लगभग 20 ‘आर्टिस्टिक इंस्टॉलेशन’ की भी शहर के अलग अलग इलाकों में इस कार्यक्रम की स्थापना की जाने वाली है। अयोध्या में इस साल होने वाले भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम में हर दिन अलग अलग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
इस दौरान प्रतिदिन विभिन्न चरणों में इन कार्यक्रमों का आयोजन होगा और मुख्य कार्यक्रम की समयावधि 45 मिनट होगी। इस दौरान कुल मिलाकर 100 से ज्यादा कलाकार राम की पैड़ी एवं अन्य कार्यक्रम स्थलों पर अपनी प्रस्तुतियां देंगे।
Lucknow: राजेश वर्मा बने राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष, सभी सदस्यों ने संभाला कार्यभार