India News (इंडिया न्यूज), Ayodhya Milkipur Upchunav: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज (24 जनवरी) को मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र का दौरे पर जा रहे हैं। इस दौरान वो जनसभा को संबोधित करेंगे। CM योगी की यह जनसभा मिल्कीपुर के पलिया मैदान में होने वाली है। जनसभा में भारी भीड़ जुटाने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं ने पूरी ताकत लगा दी है। इस जनसभा में 50 से 75 हजार लोगों के जुटने की उम्मीद है। जनसभा में कोई चूक न हो इसके लिए जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, जिला अध्यक्ष संजीव सिंह और ग्राम प्रधान अभिषेक सिंह ने जनसभा स्थल का निरीक्षण किया। चुनाव की अधिसूचना जारी होने के CM योगी की यह पहली जनसभा है।

राजस्थान CM का किसानों के लिए बड़ा फैसला, हजारों गांव को लेकर दी ये बड़ी मंजूरी

जंग जीतने की तैयारी

मिल्कीपुर में जीत के लिए BJP ने मुख्यमंत्री समेत 7 मंत्रियों और 40 विधायकों की फौज चुनावी मैदान में उतार दी है। BJP सभी तरह के जातीय समीकरण भी साध रही है। इसके लिए लगभग सभी जातियों के विधायकों और मंत्रियों को चुनावी मैदान में उतारा है। दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी ने भी मिल्कीपुर में जीत के लिए पूरी ताकत लगा दी है। सपा ने मिल्कीपुर सीट के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है, जिसमें खुद अखिलेश यादव भी हिस्सा लेने वाले हैं। इस चक्रव्यूह को तोड़ने के लिए BJP ने भी कमर कस ली है। जनसभा में हर बूथ कार्यकर्ता हिस्सा लेगा। अन्य व्यवस्थाओं के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

भाजपा और सपा के लिए प्रतिष्ठा की सीट

खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक, मिल्कीपुर उपचुनाव समाजवादी पार्टी और BJP दोनों के लिए विषय है। लोकसभा चुनाव में फैजाबाद सीट हारने के बाद BJP मिल्कीपुर सीट जीतकर बदला लेना चाहती है, जबकि समाजवादी पार्टी इस सीट को बरकरार रखकर यह संदेश देना चाहती है कि लोकसभा में जीत तुक्का नहीं बल्कि पीडीए के फार्मूले का कमाल है।

Karpoori Thakur Birth Anniversary: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान बिहार दौरे पर, कर्पूरी ठाकुर की 101वीं जयंती में लेंगे हिस्सा

जानें, कौन हैं उम्मीदवार

आपको बता दें कि मिल्कीपुर सीट पर समाजवादी पार्टी ने फैजाबाद के सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को मैदान में उतारा है तो वहीं, BJP ने विपक्ष के खिलाफ चंद्रभानु पासवान को मैदान में उतारा है। दोनों पासी समुदाय से आते हैं।