India News (इंडिया न्यूज़),Ayodhya News: बसंत पंचमी के मौके पर रामनगरी में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। 10 लाख से ज्यादा श्रद्धालु अयोध्या पहुंच चुके हैं और सरयू में डुबकी लगा रहे हैं और मठ मंदिरों में पूजा अर्चना कर रहे हैं। ब्रह्म मुहूर्त से ही रामनगरी श्रद्धालुओं के जयकारों से गूंजने लगी। श्रद्धालुओं ने सरयू के घाटों पर डुबकी लगाई और दान किया। इसके बाद राम की पैड़ी परिसर में स्थित प्राचीन नागेश्वर नाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।

हनुमानगढ़ी में श्रद्धालुओं की भारी भीड़

यहां से श्रद्धालु राम मंदिर और हनुमानगढ़ी के लिए प्रस्थान कर रहे हैं। हनुमानगढ़ी में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है। करीब डेढ़ किलोमीटर लंबी कतार लगी हुई है। वहीं रामलला के दरबार में भी जयकारे गूंज रहे हैं। ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालु रामलला के दर्शन कर सकें इसके लिए सुबह 5:00 बजे से ही राम मंदिर खोल दिया गया। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। अयोध्या धाम में चार पहिया वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।

श्रद्धालुओं का रामनगरी में आना जारी

प्रयागराज महाकुंभ के श्रद्धालुओं का रामनगरी में आना जारी है। शुक्रवार को भी आठ लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने अयोध्या पहुंचकर सरयू में स्नान किया और मठ-मंदिरों में पूजा-अर्चना की। वसंत पंचमी के दिन अयोध्या में 20 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के जुटने की संभावना है। सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के लिए अयोध्याधाम में ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया गया है।

देश के हर राज्य से आ रहे हैं श्रद्धालु

देश भर से भारी भीड़ अयोध्या में उमड़ रही है। प्रयागराज से अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं में देश के लगभग हर राज्य से श्रद्धालु शामिल हैं। कुछ विदेशी और एनआरआई श्रद्धालु भी आ रहे हैं। भीड़ नियंत्रण के लिए किए गए इंतजामों के चलते सरयू घाट, राम मंदिर और हनुमानगढ़ी में स्नान, दर्शन और पूजन के लिए पांच से आठ किलोमीटर पैदल चलना पड़ रहा है। रामलला के दरबार में श्रद्धालुओं के सुगम दर्शन की व्यवस्था की गई है। ट्रस्ट की ओर से श्रद्धालुओं को निशुल्क भोग प्रसाद भी वितरित किया जा रहा है। प्रसाद पाकर श्रद्धालु संतुष्ट नजर आ रहे हैं।