होम / Ayodhya News: दीयों से जगमग होगी राम की नगरी, जानिए इस बार कितना भव्य होगा अयोध्या का दीपोत्सव

Ayodhya News: दीयों से जगमग होगी राम की नगरी, जानिए इस बार कितना भव्य होगा अयोध्या का दीपोत्सव

Itvnetwork Team • LAST UPDATED : November 6, 2023, 8:47 am IST

India News(इंडिया न्यूज), Ayodhya News: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में कल दीपावली के अवसर पर होने वाले दीपोत्सव का लाइव प्रसारण सात नवंबर से शुरू हो जाएगा। इसकी तैयारियां जोरों पर हैं।

अयोध्या के रामनगरी में आयोजितत होने वाले दोपोत्सव कार्यक्रम का लाइव प्रसारण कल यानी मंगलवार से शुरू हो जाएगा। इसेक लिए विभिन्न स्थानों पर एलईड़ी लगाई जा रही हैं।

शहर में जगह-जगह लगी एलईड़ी टीवी

उपनिदेशक व सूचना डा. मुरली धर सिंह ने बताया कि राम की पैड़ी, नगर निगम के सामने पार्क में, नया बस स्टेशन व बाईपास मार्ग, और श्रीराम चिकित्सालय के ऊपर भवन पर, महोबरा चौराहा, अशर्फी भवन, अयोध्या द्वार, राज सदन, जानकी महल, साकेत महाविद्यालय कनक भवन,सुल्तानपुर बाईपास मार्ग, सहादतगंज बाईपास मार्ग, अंबेडकर नगर बाईपास मार्ग,रायबरेली बाईपास मार्ग, देवकाली मंदिर तिराहा मुख्य नगर में,सहादतगंज हनुमानगढ़ी, सर्किट हाउस के पास, अयोध्या रेलवे स्टेशन पर, तुलसी उद्यान, गुप्तारघाट, सूरजकुंड दर्शन नगर, अंतर्राष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय, टेढ़ीबाजार में स्थापित कराए जाने के लिए स्थलों का चयन कर लिया गया है।

इसके अलावा भी उपलब्धता के आधार पर संत महात्माजन, जनप्रतिनिधि की मांग पर इसे स्थापित किया जाएगा।

ये भी पढ़े

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.