Ayodhya Ram Mandir: योध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी जिसे लेकर प्रधान मंत्री मोदी को न्योता भेजा गया है। बता दें रामलला को मंदिर में जिस दिन विराजमान किया जाएगा उस दिन एक भव्य पुजा की जानी है। ऐसे में इस पुजा में शामिल होने के लिए राम मंदिर ट्रस्ट की तरफ से पीएम मोदी आमंत्रीत किया गया है। हालंकि, अभी प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से इस पर कोई जवाब नहीं आया है।

राम मंदिर ट्रस्ट की तरफ से यह जानकारी दी गई। दरअसल, श्रीराम की नगरी अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी, जिसको लेकर तैयारियां जारी हैं। 22 जनवरी 2024 वो तारीख है, जिस दिन राम मंदिर के दर्शन के लिए करोड़ों भक्तों का इंतजार खत्म हो जाएगा। यही वो दिन होगा जब भगवान रामलला गर्भगृह में विराजमान होंगे।

यह भी पढ़ें:- Pooja Singhal: पूजा सिंघल के पति ने सुप्रीम कोर्ट से मांगी अग्रिम जमानत, कोर्ट ने दिया यह जवाब