India News UP (इंडिया न्यूज़),Ayodhya Ramleela: UP के स्थित अयोध्या में पिछले सालो की भांति इस बार भी रामलीला हो रही है। आपको बता दें कि इस बार की रामलीला में 42 से अधिक फिल्मी सितारे मंचन करने वाले हैं। अयोध्या में श्री राम ऑडिटोरियम में ये रामलीला आयोजित हो रही है। बता दें कि ये रामलीला 3 अक्टूबर से शुरू होकर 12 अक्टूबर तक होगी जिसको लोग वहां पहुंचकर शाम 7:00 से रात 10:00 बजे तक देख सकते हैं, साथ ही घर बैठ कर लोग दूरदर्शन पर लाइव भी देख सकते हैं।
रिया माता सीता का रोल
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बार की रामलीला जो फिल्मी सितारे मंचन करने वाले हैं उसमें रवि किशन सुग्रीव और केवट का किरदार निभाने वाले हैं। सांसद मनोज तिवारी बाली के रोल में नजर आएंगे। सागर प्रभु राम, मिस यूनिवर्स इंडिया रिया माता सीता का रोल में, नजर आएगे।
इस बार बड़ा लक्ष्य रखा है
आपको बता दें कि राम की नगरी अयोध्या में आयोजित होने वाली यह रामलीला मां फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित हो रही है। रामलीला के आयोजकों ने CM योगी सहित मंत्रियों को रामलीला में आने का निमंत्रण दिया है। आयोजकों की माने तो आयोजकों ने इस बार बड़ा टारगेट रखा है। वह इस बार 50 करोड़ दशकों तक पहुंचाना चाहते हैं। पिछले साल यह रामलीला 36 करोड़ दशकों तक दूरदर्शन और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से पहुंचा था।