India News UP (इंडिया न्यूज़), Ayodhya Rape Case: अयोध्या में हुए रेप केस के आरोपी मोइन खान के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई एक बार फिर तेज हो गई है। समाजवादी पार्टी के आरोपी नेता मोईन खान के मल्टी कॉम्प्लेक्स पर बुलडोजर चलने की संभावना जताई जा रही है। प्रशासन ने पहले ही मल्टी कॉम्प्लेक्स की बिजली भी काट दी है और परिसर में चल रहे बैंक को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया है। बता दें कि इसके साथ ही परिसर में मौजूद बाकी प्रतिष्ठानों को भी अन्य जगहों पर शिफ्ट किया गया है।
Read More: Kannauj News: आरोपी नवाब सिंह के रिश्तेदारों पर निशाना, अवैध कब्जे पर प्रशासन का नोटिस
एक तिहाई हिस्सा है अवैध
जानकारी के मुताबिक, मोइन खान के इस मल्टी कॉम्प्लेक्स का एक तिहाई हिस्सा सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बना हुआ है, जिस पर प्रशासन ने एक्शन लेने की तैयारी कर ली है। मामले पर कार्रवाई बुलडोजर के जरिए की जाएगी, जो कभी भी शुरू हो सकती है। पूरे मामले को लेकर अयोध्या की राजनीति में हलचल मची हुई है। जानकारी के मुताबिक इस पूरे मामले से सियासी गर्मा-गर्मी अपने चरम पर है।
प्रशासन का बड़ा कदम
प्रशासन की ओर से इस बात की भी पुष्टि की गई है कि मोइन खान की संपत्ति पर लगातार नजर रखी जा रही है। जैसे ही सारे प्रतिष्ठानों को परिसर से हटा दिया जाएगा और बैंक को पूरी तरह से शिफ्ट कर दिया जाएगा, उसके बाद बुलडोजर की कार्रवाई शुरू हो जाएगी। दूसरी तरफ इस पूरे घटनाक्रम से समाजवादी पार्टी और अन्य राजनीतिक दलों में काफी तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। प्रशासन इस मामले में सख्त कार्रवाई करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
Read More: Ghaziabad News: रेलवे ट्रैक से हुआ ED अधिकारी का शव बरामद, जानें पूरा मामला