इंडिया न्यूज़, हापुड़ ।
आजादी के अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) के अंतर्गत आयोजित किए जा रहे आयुष्मान भारत ब्लॉक स्वास्थ्य मेले आम जनमानस को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने का बेहतर जरिया साबित हो रहे हैं। बुधवार को गढ़ रोड स्थित बाबू रामचरण दास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ब्लॉक स्वास्थ्य मेले में चिकित्सकीय सेवाएं उपलब्ध कराई गईं। मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) प्रेरणा सिंह और मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. रेखा शर्मा की मौजूदगी में मेले का उद्घाटन हापुड़ विधायक विजयपाल आढ़ती ने फीता काटकर किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा – प्रदेश सरकार हर वर्ग को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए संकल्पित है। स्वास्थ्य विभाग की ढांचागत सुविधाएं लगातार बेहतर करने के साथ ही सरकार की ओर से जनकल्याण की तमाम योजनाएं संचालित की जा रही हैं। विजयपाल आढ़ती (MLA Vijaypal Arhti) ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आश्वस्त किया कि स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर करने के लिए वह शासन स्तर से हर संभव मदद कराने का प्रयास करेंगे। स्वास्थ्य विभाग जनपद वासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने में कोई कसर बाकी न छोड़े। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. रेखा शर्मा ने विधायक को स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से संचालित जन कल्याणकारी योजना की वस्तुस्थिति से भी अवगत कराया।
विधायक ने मेले में लगाई गई सभी स्टॉल्स का निरीक्षण किया। इस दौरान डीसीपीएम अभिनव दुबे ने उन्हें बताया स्वास्थ्य सेवाओं को जमीनी स्तर पर ले जाने के लिए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स की स्थापना की गई है। सीएचसी-पीएचसी स्तर पर उपलब्ध 12 में से सात सेवाएं इन सेंटरों पर उपलब्ध कराई जा रही हैं और पांच अन्य को भी उपलब्ध कराने के प्रयास किए जा रहे हैं।
क्षय रोग विभाग के स्टॉल पर क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिला पीपीएम कोर्डिनेटर सुशील चौधरी ने बताया क्षय रोग विभाग की ओपीडी का 38 लाभार्थियों ने लाभ उठाया। आयुष्मान भारत योजना के जिला समन्वयक डा. मारूफ चौधरी, आरबीएसके प्रभारी डा. मयंक चौधरी, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के जिला समन्वयक परीक्षित तेवतिया और जिला कार्यक्रम प्रबंधक सतीश कुमार ने लाभार्थियों को संबंधित योजनाओं की जानकारी दी। मेले के आयोजन में स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी सत्यप्रकाश गौतम, फार्मासिस्ट अनुज त्यागी और गौतम सिंह, रेडियोलॉजिस्ट डा. राजेंद्र गुप्ता, क्षय रोग विभाग से एसटीएस हसमत अली, टीबीएचवी राजकुमार सिंह और लैब टेक्नीशियन वेद व्यास यादव और एचआईवी से राकेश बैंसला आदि का सहयोग रहा।
Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश के संभल में सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई है। जहां जामा मस्जिद…
India News(इंडिया न्यूज़), Back Pain: अगर आप लंबे समय से कमर दर्द से परेशान हैं…
Roasted Gram: भुने हुए चने एक सुपरफूड हैं, जो पथरी, शुगर, लिवर और किडनी की…
Trending News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में शादी के 4 साल बीत जाने के बाद भी पति…
India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…
UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में गूगल मैप्स पर गलत तरीके से कार…