India News (इंडिया न्यूज़),Azamgarh News:  बलिया में प्रतिबंधित सहयोगी संगठन सी क्रूज (माओवादी) के गुट की तलाश में शुक्रवार को जिलों में ध्वस्तीकरण की छापेमारी की गई।  हालांकि किसी के पकड़े जाने की जानकारी नहीं मिली। एसपी ने इसकी पुष्टि की।

अन्य सदस्यों की तलाश

बलिया जिले के सहयोगी संगठन सी क्रूज (माओवादी) के मंडल सदस्य के बाद अब उनके सिंडिकेट के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है। इसी क्रम में शुक्रवार की सुबह मोनेस्ट्री की टीम ने जिला कूपर्स में छापेमारी की। इस दौरान टीम ने बरदह थाना क्षेत्र के उसरगांव गांव में छापेमारी की। जानकारी के मुताबिक जिस व्यक्ति की तलाश में टीम यहां आई थी, वह मशीन पर नहीं मिला।

राजस्थान के इन शहरों में बढ़ने वाली है ठिठुरन, अगले 3 दिन में बारिश के बाद बढ़ेगी सर्दी

उसरगांव गांव में छापेमारी

इसके बाद ध्वस्तीकरण टीम ने माओवादी लोगों से पूछताछ की। इसके साथ ही उस व्यक्ति के घर की भी तलाशी ली गई। यहां से टीम को कुछ विरासत साहित्य मिला। जिसे वह अपने साथ ले गए। एसपी हेमराज मीना ने बताया कि ध्वस्तीकरण टीम किस जिले में आई थी। जिस व्यक्ति की तलाश टीम कर रही थी, वह नहीं मिला। टीम वापस चली गई।

43 सालों बाद कोई भारतीय पीएम करेगा इस खाड़ी देश का दौरा, जाने क्यों विदेश मंत्रालय बता रहा इस यात्रा को ऐतिहासिक?