India News (इंडिया न्यूज़),Azamgarh News: आजमगढ़ के निजी स्कूल में छात्रा के सुसाइड के बाद स्कूल के प्रिंसिपल एवं टीचर के खिलाफ पुलिसिया कार्रवाई से नाराज प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन ने आज पूरे उत्तर प्रदेश में स्कूल बंद का आह्वान किया था, जिसके चलते गाजियाबाद के तमाम निजी स्कूल आज बंद रहे। अपना विरोध प्रदर्शन दिखाने के लिए स्कूल के अंदर टीचर तो आए पर उन्होंने काम नहीं किया।

काली पट्टी बांध कर किया विरोध

अपना विरोध जताने के लिए उस दौरान उन्होंने काली पट्टी बांधी हुई थी। आप देख सकते हैं किस कदर काली पट्टी बांधने के बाद स्कूल के अंदर टीचर एक कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं इस कांफ्रेंस के जरिए इस बात पर चिंतन किया जा रहा है कि आखिरकार बच्चों में एकाएक आए बदलाव का असली कारण क्या है और किस तरीके से इस तरह की घटनाओं से बचा जा सकता है वहीं मीडिया से बात करते हुए स्कूल की प्रिंसिपल ने बताया कि टीचर के साथ-साथ अभिभावकों का भी एक बड़ा अहम रोल होता है।

स्कूल भी सोसाइटी का हिस्सा है

बच्चो के शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए ऐसे में उन्हें भी बच्चों पर खासा ध्यान देना चाहिए इतना ही नहीं स्कूल के डायरेक्टर ने बताया कि स्कूल भी सोसाइटी का ही एक हिस्सा है इन्हें सोसाइटी से अलग नहीं समझना चाहिए कोई भी स्कूल या उसमें कार्य करने वाला शिक्षक शिक्षिका यह नहीं चाहते हैं कि किसी भी बच्चे का भविष्य खराब हो, ऐसे में पुलिस की एकतरफा कार्रवाई कहीं ना कहीं स्कूल एवं स्कूल में पढ़ाने वाले टीचरों को अलग मापदंड से देखते हैं, जिसका हम पुरजोर विरोध करते हैं।

Also Read: