India News (इंडिया न्यूज), Azamgarh News: आजमगढ़ जिले में जमीनी विवाद के लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट की एक और घटना सामने आई है। यह घटना सरायमीर थाना क्षेत्र के रंगडीह गांव बताया जा रहा है। इस पूरे मारपीट की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।
मकान बनाने को लेकर विवाद
सरायमीर थाना क्षेत्र के रंगडीह गांव में दो पट्टीदारों के बीच रास्ते का विवाद चल रहा था। विवाद के दौरान दोनों पक्ष में आपसी समझौता हुआ, जिसके आधार पर एक पक्ष अपना मकान बनवाना शुरु कर दिया। आरोप है कि जैसे ही एक पक्ष के मकान का निर्माण कार्य पूरा हुआ इनके द्वारा दूसरे पक्ष का रास्ता रोक दिया गया, जिसको लेकर फिर से विवाद शुरू हो गया।
UP में ऐतिहासिक धरोहर को संरक्षित रखने की पहल, प्राचीन सिक्कों और बर्तन को देख चौंकी SDM
मारपीट का वीडियो आया सामने
इसी दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी के दौरान मारपीट भी शुरू हो गया, जिसका एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। आरोप है कि इसकी शिकायत तुरंत स्थानीय थाने पर की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिसके बाद आज पीड़ित पक्ष एसपी दरबार पहुंच न्याय की गुहार लगाई है तो वहीं, इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि वे इस मामले की जांच कर रहे हैं। इस मामले में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।