India News(इंडिया न्यूज) up news:उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान रविवार को जमकर बवाल हुआ। लोगों ने जमकर पथराव किया। बवाल इतना बढ़ गया कि पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े। फिर किसी तरह भीड़ को तितर-बितर किया गया। इस दौरान बेकाबू भीड़ ने वाहनों में आग भी लगा दी। अब इस पूरे मामले को लेकर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बड़ा बयान दिया है।
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि हम जातिवाद..
संभल में हुए विवाद पर उन्होंने कहा कि संभल में सिर्फ मंदिर है। इसी वजह से ये लोग डर गए और पथराव कर दिया। सनातन बोर्ड बनाने की मांग पर उन्होंने कहा कि या तो वक्फ बोर्ड बंद हो या फिर सनातन बोर्ड बने। छतरपुर में सनातन हिंदू एकता पदयात्रा के चौथे दिन रविवार को नौगांव से यात्रा शुरू हुई, जो देर शाम देवरी बांध पहुंचेगी। पदयात्रा का कई जगहों पर स्वागत किया गया। मिली जानकारी के मुताबिक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि हम जातिवाद को मिटाने के लिए पदयात्रा पर निकले हैं. जब तक हम भेदभाव को खत्म नहीं कर देते, तब तक चैन से नहीं बैठेंगे.
बाबा बागेश्वर ने लोगों से अपील की
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बड़ा बयान पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि मंदिर के बाहर लिखा है कि चप्पल उतार कर बाहर आना चाहिए लेकिन ये नहीं लिखा है कि अपनी जाति बाहर छोड़ कर आना चाहिए. इसके साथ ही बाबा बागेश्वर ने लोगों से अपील की है कि भीड़भाड़ वाली जगहों से बचें. खतरनाक जगहों पर खड़े न हों. जहां लोग खड़े हों, वहीं से दर्शन करें. शनिवार को जो हादसा हुआ वो भगवान की कृपा थी, कोई हताहत नहीं हुआ. तौकीर राजा के बयान पर उन्होंने कहा कि वो मूर्ख है, उसे जेल में डाल देना चाहिए. वो हमेशा गलत बयान देता है, दंगों की बात करता है. ध