India News (इंडिया न्यूज)UP News: यूपी में शुक्रवार को बीडीए के अतिक्रमण हटाओ दस्ते ने बरेली में नकटिया नदी के डूब क्षेत्र में अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलाया। डूब क्षेत्र में मिट्टी भरकर प्लाट बेचने की तैयारी को ध्वस्त कर दिया गया। जहां प्लाटिंग की योजना थी, वहां बीडीए के बुलडोजर से गड्ढा खोदा गया। कुछ लोगों ने नींव भरकर दीवारें बना ली थीं, उन्हें मौके पर ही ध्वस्त कर दिया गया। अब मिट्टी भरने वालों से डंपर हटवाने की तैयारी चल रही है।
टीम ने बुलडोजर से तीन निर्माण..
इसमें खनन और राजस्व प्रशासन के अधिकारी लगे हुए हैं। बहेड़ी क्षेत्र के दीननगर गांव से निकली नकटिया नदी बरेली में बड़े बाईपास से आगे रामगंगा में मिलती है। यह नदी नैनीताल रोड से बीसलपुर रोड की तरफ आती है। करीब आठ किलोमीटर हिस्से में कई जगह अवैध अतिक्रमण है। मिली जानकारी के मुताबिक अवैध अतिक्रमण ढहाने के लिए सुबह नौ बजे टीम भेजी गई। वह खुद वहां पहुंचे। कुछ लोग बिना मानचित्र स्वीकृत कराए मकान बना रहे थे। बीडीए की टीम ने बुलडोजर से तीन निर्माण ध्वस्त कर दिए। पिछले दिनों तीन ऐसे निर्माण मिले, जिनमें कोई नहीं रह रहा है। इन मकानों को बीडीए की टीम ने सील कर दिया है।
नदी को अवैध कब्जे से मुक्त
बीडीए उपाध्यक्ष ने मौके से ही डीएम को भी स्थिति की जानकारी भेजी है। डीएम ने मजिस्ट्रेट और खनन अधिकारी को मौके पर भेजा। अब उन लोगों को चिह्नित किया जा रहा है, जिन्होंने खनन की अनुमति लेने के बाद मिट्टी का भराव किया है। बीडीए उपाध्यक्ष मणिकंदन ए ने बताया कि नदी की जमीन पर मिट्टी भराव के मामले में सिंचाई विभाग और राजस्व विभाग कार्रवाई करेगा। जो निर्माण हो चुके हैं, उन्हें ध्वस्त कर दिया गया है। बिना मानचित्र स्वीकृत कराए बने कुछ मकान बंद मिले। उन्हें सील कर दिया गया है। बीडीए अपने क्षेत्र की पूरी नदी को अवैध कब्जे से मुक्त कराएगा। अवैध कब्जे की अनदेखी करने वाले कर्मचारियों और अभियंताओं से स्पष्टीकरण भी मांगा जाएगा।
CM आतिशी को देंगी ये महिला नेत्री चुनौती, जानें कौन है कांग्रेस उम्मीदवार अल्का लांबा
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: भरतपुर में रविवार को जमीन विवाद में 2 पक्ष आमने-सामने…
India News (इंडिया न्यूज़), Russian Lady in Hotel: न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान ग्वालियर के…
India News, (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: आगामी 13 जनवरी से प्रयागराज में होने जा रहे सनातन…
India's 1st Beta Generation Baby Born: मिजोरम में पैदा हुआ भारत का पहला जेनरेशन बीटा…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan: गंगानगर में हाल ही में लॉरेंस गैंग के जरिए फिरौती मांगने…
India News, (इंडिया न्यूज),Digital Kumbh: योगी सरकार के डिजिटल महाकुम्भ की परिकल्पना को उत्तर प्रदेश…