India News UP(इंडिया न्यूज),Baba Siddique Murder: मुंबई में एनसीपी नेता (अजीत गुट) बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में पकड़े गए शूटर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े बताए जा रहे हैं। इसके बाद इस हत्याकांड से बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान का भी लिंक जुड़ रहा है, क्योंकि सलमान खान को भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकियां मिल चुकी हैं। इस मामले को देखते हुए भाजपा के पूर्व सांसद और वरिष्ठ नेता हरनाथ सिंह यादव ने सलमान खान को लेकर पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने सलमान खान से माफी मांगने को कहा है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता हरनाथ सिंह यादव ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर लिखा, ‘प्रिय सलमान खान, जिस काले हिरण को बिश्नोई समाज देवता के रूप में पूजता है, आपने उसका शिकार किया और उसे पकाकर खाया। जिससे बिश्नोई समाज की भावनाएं आहत हुईं और बिश्नोई समाज आपसे काफी समय से नाराज है। लोगों से गलतियां होती हैं, आप बड़े अभिनेता हैं, देश में बड़ी संख्या में लोग आपसे प्यार करते हैं। मेरी आपको नेक सलाह है कि आप बिश्नोई समाज की भावनाओं का सम्मान करें और अपनी बड़ी गलती के लिए बिश्नोई समाज से माफी मांग लें।’
प्रिय @BeingSalmanKhan (सलमान खान )
काला हिरण जिसे बिश्नोई समाज देवता मानता है उसकी पूजा करता है, उसका आपने शिकार किया और उसे पका कर खा लिया।जिसके कारण बिश्नोई समाज की भावनाएं आहत हुई और आपके प्रति बिश्नोई समाज में लंबे समय से आक्रोश है।
व्यक्ति से गलती हो जाती है। आप बड़े… pic.twitter.com/1ywkry99Rq
— हरनाथ सिंह यादव (@harnathsinghmp) October 13, 2024
आपको बता दें कि बाबा सिद्दीकी का बॉलीवुड सितारों से पुराना नाता रहा है। वह ‘भाईजान’ के काफी करीबी थे। उन्होंने ही सलमान और शाहरुख के बीच 5 साल पुरानी लड़ाई को खत्म करवाया था। इस पूरे मामले को लेकर सुबू लोनकर नाम के युवक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया है कि बिशोनी गैंग ने बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली है। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.