इंडिया न्यूज़, गोंडा।
Back in the Limelight करीब नौ वर्ष से राजस्थान की जोधपुर की जेल में बंद आसाराम (Asaram) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। गोंडा में आसाराम के आश्रम में खड़ी कार में युवती का शव मिला है। युवती चार दिन से लापता थी। अब पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस ने घटनास्थल और आश्रम को सील कर दिया है।
(Back in the Limelight: Dead body of girl found in a car parked at Asaram’s ashram; was missing for four days)
पांच अप्रैल देर शाम से गायब एक किशोरी का शव आज गोंडा-बहराइच मार्ग के नगर कोतवाली के विमौर गांव में आसाराम के आश्रम परिसर में खड़ी कार में मिला है। किशोरी बीते पांच अप्रैल की देर शाम घर से गायब हुई थी। इस मामले में स्वजन ने तीन लोगों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा करायाा था। आश्रम में खड़ी कार से बदबू आने के बाद चौकीदार ने कार में शव को देखा तो सूचना दी।
(Back in the Limelight: Dead body of girl found in a car parked at Asaram’s ashram; was missing for four days)
युवती का शव मिलने की जानकारी होने पर डीएम डा.उज्ज्वल कुमार (DM Dr. Ujjwal Kumar) व एसपी संतोष कुमार मिश्र (SP Santosh Kumar Mishra) ने पहुंचकर जानकारी ली। इसके साथ ही इस घटना का राजफाश व आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पांच टीमों को लगाया है। डाग स्क्वॉड (Dog squad) व फोरेंसिक टीम (forensic team) ने पहुंचकर पड़ताल की। उधर आश्रम के सेवादार समेत कई लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube