India News UP(इंडिया न्यूज),Badaun Accident: यूपी के बदांयू में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई और खाई में गिर गई। इस दुखद हादसे में ड्राइवर समेत तीन साल के बच्चे की मौके पर मौत हो गई। ये हादसा अलापुर इलाके के उपरैला गांव में मंगलवार की शाम को हुआ। इस पूरी घटना पर पुलिस ने बताया कि यहां अनोखे लाल नाम का आदमी सीमेंट की दुकान चलाता है। उसने ड्राइवर चरण सिंह (34) को निर्माण सामग्री ले जाने के लिए कार्य पर रखा था। पुलिस ने बताया कि जिस 3 साल के मासूम की मौत हुई है उसका नाम सिद्धार्थ था और वो अनोखे लाल के बेटा था।
साइकिल को बचाने की कोशिश में हुआ हादसा
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, अलापुरा पुलिस स्टेशन के SHO धनंजय सिंह ने कहा, ‘ड्राइवर चरण सिंह मंगलवार शाम करीब 6 बजे तीन साल के सिद्धार्थ को स्थानीय बाजार ले जा रहा था। उसने सड़क पर एक ट्रक खड़ा देखा। सामने से आ रही एक साइकिल को बचाने की कोशिश में उसने ट्रैक्टर-ट्रेलर से नियंत्रण खो दिया।
UP Weather: आज आसमान से बरसेगी आफत! यूपी के इन 38 जिलों में होगा बारिश का तांडव
बच्चे की मौके पर मौत
उनके मुताबिक, इससे ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट कर खाई में जा गिरी, जहां बच्चे की तत्काल मौत हो गई। ट्रैक्टर चालक को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
UP News: खंभे से बांध कर जबरदस्ती भरी महिला की मांग, फिर वहीं शुरू कर दिया…