India News UP (इंडिया न्यूज़),Badaun News: बदायूं जिले में छात्रा के साथ गाडी में डाल कर रेप करने क़ा सनसनी खेज मामला सामने आया है। आरोपी छात्रा के स्कूल जाकर उसे यह कह कर लेकर आता है की उसे घर पर पिता नें बुलाया है और रास्ते में उसके साथ रेप की वारदात क़ो अंजाम देता है। मामले में पुलिस नें मुकदमा दर्ज कर छात्रा क़ो मेडिकल परिक्षण के लिए भेजा है और आरोपी क़ो गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

ये है पूरा मामला

दरअसल पूरा मामला जरीफनगर थाना क्षेत्र के एक गाँव क़ा है। एक महिला नें पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है की उसकी बेटी क्षेत्र में ही एक स्कूल में पढ़ती है और वह कक्षा 6 की छात्रा है वह स्कूल गयी हुई थी। उसी दौरान गाँव क़ा ही रहने वाला विवेक नाम क़ा युवक स्कूल जाकर स्कूल स्टाफ से कहता है। इस लडकी के लिए भेज दें। इसके पिता नें उसे बुलाया है जिसके बाद स्कूल स्टाफ लडकी क़ो युवक के साथ जानें की इजाजत दे देता है। छात्रा आरोपी के साथ कार में बैठ जाती है। आरोप है तभी रास्ते में छात्रा के साथ कार में युवक नें रेप की घटना क़ो अंजाम देता है और छात्रा क़ो गाँव के बाहर छोड कर फरार हो जाता है।

Vande Bharat: पटना जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव, टूटे कई शीशे, पढ़ें पूरी खबर

गंभीर धाराओं में केस दर्ज

मामले में पुलिस नें पीडित परिवार की तहरीर के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ गंभीर धाराओं मे मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी क़ो गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस क़ा कहना है मुकदमा दर्ज कर आरोपी क़ो गिरफ्तार किया गया हैं। पूरे मामले में कार्यवाही की जा रही है।

‘RSS एक आतंकी संगठन…’, मदरसे में बच्चों को ये क्या सिखा रहे थे मौलवी, मिली ये आपत्तिजनक चीजें