India News (इंडिया न्यूज़), Baghpat Accident Update: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में आज सुबह बेहद ही दर्दनाक हादसा हुआ । इस हादसे ने फिर लोगों को हाथरस में हुए खौफनाक हादसे की याद दिला दी। अब तक बागपत में हुए हादसे में 7 लोगों की मौत हो चुकी है। साथ ही 80 से ज्यादा लोग घायल हुए है। हादसे के तुरंत बाद घायलों का मंजर देख लोगों की रूह कांप गई।
अब इस हादसे की एक वीडियो सामने आई है । जोकि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है । अब ऐसे में ये वीडियो देख लोगों के होश तक उड़ चुके है। आप भी देखिए बागपत हादसे का दर्दनाक वीडियो।
सामने आया झकझोर देने वाला वीडियो
बता दें कि, सोशल मीडिया एक्स पर बागपत हादसे की वीडियो कई यूजर्स ने शेयर की है। ये वीडियो @Benarasiyaa के यूजर ने शेयर की है। लोगों ने बागपत हादसे को लेकर प्रतिक्रिया भी दी है।
आखिर हादसा कैसे हुआ?
उत्तर प्रदेश के बागपत में हुए इस हादसे ने हाथरस हादसे की याद दिला दी। ठीक वैसा ही खौफनाक मंजर आज सुबह यूपी के जिले बागपत में देखने को मिला। कम से कम 80 लोगों के घायलों की सूचना भी सामने आ चुकी है। दरअसल यह घटना बागपत शहर से 20 किलोमीटर दूर बड़ौत तहसील में हुई। यहां श्री दिगंबर जैन डिग्री कॉलेज के मैदान में निर्वाण महोत्सव मनाया जा रहा था। यहां एक स्तंभ स्थापित है, जिसमें भगवान आदिनाथ की प्रतिमा विराजमान है। इस प्रतिमा का अभिषेक करने और उन्हें लड्डू चढ़ाने के लिए लकड़ी की बल्लियों से अस्थायी सीढ़ियां बनाई गई थीं, ताकि श्रद्धालु खुद प्रतिमा पर लड्डू चढ़ा सकें। ये सीढ़ियां करीब 65 फीट ऊंची थीं।