India News (इंडिया न्यूज़),Baghpat Incident: बागपत में जैन समुदाय के निर्वाण महोत्सव के दौरान मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। लकड़ी की सीढ़ी का मचान टूटने से कई लोग मलबे में दब गए और फिर भगदड़ मच गई। इस हादसे में 50 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, जबकि अब तक 7 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। घायलों में कई की हालत गंभीर है, यानी मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।

इस हादसे की तस्वीरें डराने वाली हैं। इनमें कई श्रद्धालु दर्द से तड़पते हुए जमीन पर पड़े नजर आ रहे हैं। कुछ खून से लथपथ हैं, तो कुछ बेहोश पड़े हैं। तस्वीरों में दिख रहा है कि एंबुलेंस के दुर्घटनास्थल तक न पहुंच पाने के कारण लोग ठेले, रिक्शा और बाइक के जरिए घायलों को एंबुलेंस तक पहुंचा रहे हैं।

दमोह का पहला स्वच्छता गीत ‘मत करो न यार’ का पोस्टर हुआ लांच

कहां हुआ हादसा?

यह हादसा बागपत शहर से 20 किलोमीटर दूर बड़ौत तहसील में हुआ। यहां श्री दिगंबर जैन डिग्री कॉलेज के मैदान में निर्वाण महोत्सव मनाया जा रहा था। यहां एक स्तंभ स्थापित है, जिसमें भगवान आदिनाथ की प्रतिमा विराजमान है। इस प्रतिमा का अभिषेक करने और उस पर लड्डू चढ़ाने के लिए लकड़ी की लकड़ियों से अस्थायी सीढ़ियां बनाई गई थीं, ताकि भक्तजन प्रतिमा पर स्वयं लड्डू चढ़ा सकें। ये सीढ़ियां करीब 65 फीट ऊंची थीं।

Baghpat Stage Collasped: बागपत के निर्वाण महोत्सव में हादसा, कई श्रद्धालु घायल | India News

कब और कैसे बिगड़े हालात?

लोग इन लकड़ी की सीढ़ियों पर चढ़कर बारी-बारी से मानस्तंभ में विराजमान भगवान आदिनाथ की प्रतिमा के दर्शन कर रहे थे और उन्हें लड्डू चढ़ा रहे थे। सुबह 7 से 8 बजे के बीच भगवान को प्रसाद चढ़ाने के लिए भीड़ बढ़ती जा रही थी। भक्तजन लकड़ी के मचान पर चढ़ रहे थे। लकड़ी का यह मचान जरूरत से ज्यादा लोगों का वजन नहीं सह सका और ढह गया। ऐसे में मचान पर मौजूद सभी लोग भी नीचे गिर गए। कई लोग एक-दूसरे के ऊपर दब गए। घबराए लोग नीचे दबे लोगों पर पैर रखकर भागने लगे, जिससे हालात और बिगड़ गए।

बागपत में हाथरस जैसा भीषण हादसा! सामने आया घायलों का झकझोर देने वाला वीडियो

हादसे के दौरान कुछ पल के लिए अफरातफरी मच गई। इसके बाद लोगों ने मचान के नीचे दबे लोगों को निकालना शुरू किया और भगदड़ मच गई। लोग घायलों को रिक्शा, बाइक और ठेले पर लादकर एंबुलेंस और अस्पताल ले जाते दिखे। घायलों को टूटी लकड़ी की सीढ़ियों से स्ट्रेचर बनाकर अस्पताल ले जाते हुए भी दृश्य देखने को मिले।

बागपत में हाथरस जैसा दर्दनाक हादसा! कई लोगों की मौत से मचा बवाल