India News (इंडिया न्यूज),Baghpat Incident News: बागपत के बड़ौत शहर में दिगंबर जैन कॉलेज के मैदान में आयोजित निर्वाण लड्डू महोत्सव के दौरान हुए दर्दनाक हादसे की मजिस्ट्रियल जांच शुरू हो गई है। छह सदस्यीय जांच कमेटी ने बुधवार को घटनास्थल पर पहुंचकर गहन निरीक्षण किया। इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 60 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए थे।
भारी भीड़ के दबाव में भरभराकर गिरा था मचान
28 जनवरी की सुबह बड़ी संख्या में श्रद्धालु मान स्तंभ के पास लकड़ी के मचान पर चढ़े हुए थे, तभी अचानक भारी भीड़ के दबाव में मचान भरभराकर गिर गया। हादसे में तरशपाल, अमित, अरुण जैन, शिल्पी, कमलेश, ऊषा और विपिन की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया था। इस हादसे के बाद जिला प्रशासन ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए थे।
बदलेगा मौसम का मिजाज, किन जिलों में येलो अलर्ट? IMD ने बताया ताजा अपडेट
इन्हें मिली है जांच
एडीएम न्यायिक सुभाष सिंह की अध्यक्षता में गठित छह सदस्यीय कमेटी में एएसपी, पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन, सहायक निदेशक विद्युत सुरक्षा, अग्नि सुरक्षा अधिकारी और एफएसएल प्रभारी को शामिल किया गया है। टीम ने घटनास्थल का दौरा कर वहां मौजूद अवशेषों और सुरक्षा चूक की समीक्षा की। इस दौरान मिट्टी के ड्रमों में खड़ी बल्लियों की अनदेखी भी सामने आई। एडीएम सुभाष सिंह ने बताया कि इस हादसे के संबंध में कोई भी व्यक्ति अपने लिखित या मौखिक बयान उनके कार्यालय या न्यायालय में दर्ज करा सकता है। जांच तीन प्रमुख बिंदुओं पर केंद्रित होगी—कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा, दुर्घटना के कारणों की जांच और भविष्य में ऐसे हादसों की रोकथाम के लिए सुझाव। हादसे के बाद आयोजकों में हड़कंप मच गया है और प्रशासन पूरी गंभीरता से जांच में जुटा हुआ है।