India News(इंडिया न्यूज),Baghpat Police: उत्तर प्रदेश के बागपत से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां खेकड़ा में मुबारिकपुर रोड स्थित पावरलूम फैक्टरी में शार्ट सर्किट से शनिवार की रात अचानक भीषण आग लग गई। जिसमें लाखों के वस्त्र जल गएय़। जानकारी के लिए बता दें कि, मौके पर पहुंची दमकल कर्मियों ने चार घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझाई, लेकिन तब तक लाखों की बेडशीट, चादर व सूत समेत धागा जलकर राख हो चुका था।

क्या था आग लगने का कारण

इसके साथ ही आपक मन में आग लगने के कारण को लेकर लगातार बाते हो रही है। मिली जानकारी के लिए बता दे कि, मुबारिकपुर रोड पर सूर्य प्रकाश जैन की पारस नाथ टेक्सटाइल्स के नाम से पावरलूम फैक्टरी है, जिसमें बेडशीट व चादरें बनाई जाती हैं। शनिवार रात तकरीबन साढ़े आठ बजे शार्ट सर्किट होने की वजह से अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। इस वजह से फैक्टरी की छत का लिंटर भी टूटकर गिर गया।

90 लाख का बेडसीट

वहीं इस आगे के बाद बताया जा रहा है कि, फैक्टरी में रखी तकरीबन 90 लाख रुपये की बेडशीट, चादर, सूत व धागे जलकर राख हो गए। सूचना पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने साढ़े चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सूचना पर पहुंचे उद्यमियों ने पीड़ित के लिए प्रशासन से मुआवजे की मांग की।

ये भी पढ़े