India News UP(इंडिया न्यूज),Bahraich communal tension: बहराइच जिले के हरदी क्षेत्र के महाराजगंज बाजार में रविवार को देवी दुर्गा की मूर्ति के विसर्जन जुलूस के दौरान गोलीबारी और पथराव में एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि कम से कम सात अन्य घायल बताए जा रहे हैं।

पुलिस ने बताया कि आज जब महसी तहसील के हरदी थाना क्षेत्र के महाराजगंज कस्बे से रेहुआ मंसूर गांव में मूर्ति विसर्जन जुलूस जा रहा था, तभी दूसरे समुदाय के कुछ लोगों ने उस स्थान पर डीजे बजाने पर आपत्ति जताई, जिसके बाद विवाद बढ़ गया और पथराव तथा गोलीबारी शुरू हो गई। उन्होंने बताया कि रेहुआ मंसूर गांव निवासी राम गोपाल मिश्रा (22) गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि उसे जिला अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

‘कुत्ते की मौत मरा, मजलूमों को…’, बाबा सिद्दीकी की मौत पर ये क्या बोल गए KRK जिससे मच गया बवाल?

मामले में पुलिस ने दी ये जानकारी

पुलिस ने बताया कि एक अन्य युवक गोली लगने से घायल हुआ है और पथराव में छह लोग घायल हुए हैं। युवक की मौत की खबर जैसे ही जिले में फैली, तनाव का माहौल बन गया। बहराइच शहर, फखरपुर कस्बे और कुछ अन्य स्थानों पर हिंदू संगठनों ने विसर्जन जुलूस रोक दिए। वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

CM योगी ने उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश

वहीं, इस मामले को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी सख्त नजर आ रहे हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बहराइच के महसी में माहौल खराब करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को उपद्रवियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने मूर्ति विसर्जन जारी रखने और धार्मिक संगठनों से संवाद कर मूर्ति विसर्जन समय पर करवाने को कहा। सीएम योगी ने कहा कि प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर मौजूद रहें और उन लोगों की पहचान करें जिनकी लापरवाही की वजह से यह घटना हुई।

Delhi Air Pollution: दशहरे के बाद खराब श्रेणी में पहुंची दिल्ली की हवा, 224 दर्ज किया गया एक्यूआई