India News (इंडिया न्यूज़) Sanjay Mishra ,बहराइच : नेपाल के पहाड़ों पर हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से यूपी के जनपद बहराइच के तराई एवं मैदानी भागों में भयंकर बाढ़ आ गई है। मोतीपुर नानपारा कैसरगंज एवं महसी तहसील के तकरीबन सैकड़ो गांव भयानक बाढ़ की चपेट में है। बाढ़ के कारण लोगों के सामने आवागमन एवं जीवन यापन को लेकर दिक्कतें उत्पन्न होने लगी है। मदद की उम्मीद में बाढ़ पीड़ित प्रशासनिक अधिकारियों की राह देख रहे हैं।
घाघरा एवं सरयू नदी अपने उफान पर
पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश की वजह से नदियां उफान पर है। घाघरा एवं सरयू नदी का जलस्तर लगातार प्रति घंटे 1 सेंटीमीटर के अनुसार बढ़ता जा रहा है ऐसे में बाढ़ ग्रस्त इलाके में रहने वाले लोगों के बीच दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया है। हालांकि सरकार की तरफ से प्रशासनिक अधिकारियों को तत्काल सहायता मुहैया कराने के निर्देश जारी किए गए हैं, लेकिन देखने वाली बात यह होगी की इन बाढ़ पीड़ितों तक प्रशासनिक व्यवस्थाएं कब पहुंच पाती हैं।
बाढ़ ने किया जीवन अस्त-व्यस्त
देर रात आई अचानक बाढ़ ने लोगों की गृहस्थी को प्रभावित कर दिया है। एक तरफ फैसले पानी में डूब चुकी हैं तो वहीं दूसरी तरफ घरों में रखा हुआ राशन भी बाढ़ की भेंट चढ़ने लगा है। इन बाढ़ पीड़ितों तक अगर समय से प्रशासनिक व्यवस्थाएं नहीं पहुंचती है तो निश्चित तौर पर लोगों को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।