India News UP(इंडिया न्यूज़),Bahraich Wolf Attack: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में आदमखोर भेड़ियों का खौफ है। ये भेड़िये अब तक 10 लोगों की जान ले चुके हैं। मरने वालों में नौ मासूम बच्चे भी शामिल हैं। वन विभाग के अधिकारी पिछले 40 दिनों से बहराइच में डेरा डाले हुए हैं।
झुंड का नेता लंगड़ा भेड़िया पकड़ से बाहर
छह भेड़ियों में से पांच को पकड़ लिया गया है, लेकिन झुंड का नेता लंगड़ा भेड़िया अभी भी पकड़ से बाहर है। लगातार आक्रमण नहीं करता। रविवार देर रात 11 साल के मासूम बच्चे पर लंगड़े भेड़िए ने हमला कर दिया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को बहराइच में भेड़िया आतंक प्रभावित इलाके का दौरा किया।
भेड़िया दिखे तो उसे गोली मार दो- सीएम योगी
प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने के बाद के.एम. योगी ने कहा कि जंगली भेड़िये को गोली मार देना भी आखिरी विकल्प है। सीएम ने कहा कि जब तक क्षेत्र सुरक्षित नहीं हो जाता, तब तक वन विभाग की टीम यहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि अगर तुम्हें कोई लंगड़ा भेड़िया दिखे तो उसे गोली मार दो।
क्या कभी देश की प्रधानमंत्री बन पाएंगी ममता दीदी? क्या कहती है बंगाल की CM की कुंडली?
उपाय के तौर पर गोली मारने का आदेश- सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा, ”भेड़िया को पकड़ने के लिए अभियान चलाने के निर्देश पहले ही दिए जा चुके हैं। पिछले दो महीनों में 20 से 25 किलोमीटर की इस सड़क पर आठ लोगों की मौत हो चुकी है। पाँच भेड़िये पकड़े गये। एक है जो पकड़ा नहीं गया।” योगी आदित्यनाथ ने कहा, ”हमारी प्राथमिकता किसी भी कीमत पर भेड़िये को पकड़ना है, लेकिन अंतिम उपाय के तौर पर ही गोली मारने का आदेश दिया गया है।”
Mukhtar Ansari: मुख्तार अंसारी की मौत पर बड़ा खुलासा, जहर नहीं इस कारण हुई थी मौत