India News UP(इंडिया न्यूज),Bahraich Wolf Attack: उत्तर प्रदेश के बहराइच में भेड़ियों का खौफ लगातार बरक़रार है। बीती रात 12 बजे भेड़िये ने फिर एक छह साल की बच्ची पर हमला कर दिया। जिससे बच्ची बुरी तरह घायल हो गई। बच्ची का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है। भेड़ियों के हमले से अब तक दस की जान जा चुकी है लेकिन, वन विभाग की टीम उन्हें अब तक नहीं पकड़ पाई है। जिससे कई तरह के सवाल उठ खड़े हुए हैं।
कल रात को बहराइच के महसी इलाके में एक 6 साल की मासूम को अपना शिकार बनाया। बच्ची अपनी दादी के साथ सो रही थी, तभी भेड़िया दबे पांव घर के अंदर घुसा और बच्ची को धर दबोच लिया। इसी बीच दादी की नींद खुली और उन्होंने शोर मचाना शुरूकिया, जिसके बाद भेड़िया भाग गया। भेड़िये इतने खूंखार हो चुके है कि बच्ची पर हमला करने के बाद भी वो फिर हमले की फिराक में था लेकिन, गांववालों के इकट्ठा होने के बाद वो भाग गया।
बच्ची का अस्पताल में इलाज जारी है। अब उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। लेकिन, सबसे बड़ी बात ये है कि भेड़ियों के हमले में अब तक दस लोगों की जान जा चुकी है और प्रशासन लोगों की जान बचाने में पूरी तरह असफल नजर आ रहा है। उस इलाके में वन विभाग की टीम 15 दिनों से कॉम्बिंग कर रही है। तीस टीमें भेड़ियों को पकड़ने में जुटी है इसके बावजूद भेड़ियों के हमले में किसी भी तरह की रुक नहीं नजर आ रही है।
CM Yogi: फुटबॉल मैदान में दिखे CM योगी, किक करते हुए हुआ…
रविवार रात को भी भेड़ियों ने अलग-अलग इलाकों में दो महिलाओं और एक बच्ची पर हमला किया था। उस हमले में बच्ची की जान चली गई। ये घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। इन सभी घटनाओं से लोग बुरी तरह से डरे और सहमे हुए हैं। वन विभाग अब तक चार भेड़ियों को पकड़ चुका है। प्रशासन का कहना है कि अभी दो भेड़िये बचे हुए हैं लेकिन जिस तरह से अलग-अलग जगहों पर भेड़ियों के हमले हो रहे हैं उससे ये कह साफ़ कर पाना मुश्किल है कि कितने और भेड़िये बचे हैं।
कितने लोग दबाकर बैठे है 2000 रुपये के बंद हो चुके नोट, RBI को चल गया पता, पकड़े गए तो होगा ऐसा अंजाम
India News (इंडिया न्यूज), CM Yadav: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव औद्योगिक विकास को…
Piles Home Remedies: बवासीर एक ऐसी समस्या है जिससे देश और दुनिया में लाखों लोग…
Nepal Economic Crisis: चीन हमेशा भारत के खिलाफ कोई न कोई चाल चलते रहता है।…
India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Hinsa: उत्तर प्रदेश के संभल जिले के प्रशासन ने एक…
Braham Muhurat: नातन धर्म में ब्रह्म मुहूर्त का समय बहुत खास माना जाता है। ब्रह्म…
India News (इंडिया न्यूज), Grape 4 Rules: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद और दिल्ली एनसीआर में…