India News UP(इंडिया न्यूज),Bahraich Wolf Attack: भेड़ियों का आतंक उत्तर प्रदेश के बहराइच में कम होने का नाम नहीं ले रहा। महसी तहसील गांव के निवासियों ने कहा कि उन्होंने क्षेत्र में चार भेड़ियों का एक नया झुंड देखा। इस पैक में एकमात्र बचा हुआ अल्फा वुल्फ भी शामिल है। इस भेड़िये को “लंगड़ा सरदार” भी कहा जाता है। वन विभाग के मुताबिक छह भेड़ियों में से पांच को पकड़ लिया गया है बाकी जो एक आदमखोर भेड़िया बच है वो लंगड़ा है। उसे पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन अब, जब ग्रामीणों ने भेड़ियों का एक नया झुंड देखने का दावा किया है, तो इलाके में दहशत फैल गई है।

फार्महाउस के पास देखा गया भेड़ियों का नया झुड़

ग्रामीणों ने बताया कि महसी तहसील के मंगला गांव में एक फार्महाउस के पास भेड़ियों का एक नया झुंड देखा गया। जिस स्थान पर झुंड देखा गया वह सिसैया चूड़ामणि गांव से सिर्फ 5 किमी दूर है, जो भेड़ियों के खतरे के प्रति सबसे संवेदनशील है। हालांकि, खुफिया निदेशक अजीत प्रताप सिंह ने कहा कि जांच के बाद ही इस बात की पुष्टि हो सकेगी कि वे नरभक्षी थे।

यूपी वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी! मिलेगी 300 यूनिट फ्री बिजली व सब्सिडी, यहां जानिए पूरा प्रोसेस

हो सकती है स्थिति खराब?

डीएफओ ने कहा कि पुरानी मांद है और भेड़िये के पग के सबूत मिले हैं, लेकिन उनकी गतिविधि से यह संभावना नहीं है कि वे नरभक्षी झुंड थे। यदि एक लंगड़ा भेड़िया किसी झुंड में है और पकड़ा जाता है, तो अन्य भेड़िये जवाबी कार्रवाई करते हैं और नरभक्षी बन जाते हैं, जिससे स्थिति और भी खराब हो सकती है।

UP News: मंगेश यादव के बाद अब इस बदमाश का हुआ एनकाउंटर, अपराधी पर था एक लाख का इनाम