India News (इंडिया न्यूज), Baliya News: उत्तर प्रदेश के बलिया में पटरी दुकानदारों को बिना जगह आवंटित किए वेंडिंग जोन में बुलडोजर की कार्रवाई से नाराज पटरी दुकानदारों का 23वें दिन भी धरना जारी है। वहीं आज बलिया नगर पालिका के अधिकारी की सद्बुद्धि के लिए बुद्धि-सुद्धि यज्ञ कर हवन पूजन किया गया। उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष एवं BJP नेता अशोक गुप्ता का आरोप है कि यहां के EO शासन प्रशासन के मानसा के विपरीत कार्य कर रहा है।
गरीबों दुकानों पर बुलडोजर
पूर्व के डीएम और अधिकारियों के आदेश को नहीं मानते हैं। 60 सालों से दुकान चला रहे दुकानें और वेंडिंग जोन में होने के बावजूद भी गरीब दुकानदारों के ऊपर बुलडोजर चला रहे हैं और उनकी दुकानों को नष्ट कर दिया गया। बलिया नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी के बुद्धि-शुद्धि के लिए हम लोग हवन यज्ञ करवा रहे है। आरोप है कि यहा EO सरकार विरोधी कार्य कर रहे है।
ताबड़तोड़ बुलडोजर कार्रवाई
उत्तर प्रदेश के बलिया में इन दिनों लगातार हो रही रेवड़ी पटरी की दुकानों पर ताबड़तोड़ बुलडोजर की कार्रवाई से पूरे जनपद के दुकानदारों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है और इस मामले में सभी नेता, सांसद, विधायक, मंत्री खामोश है। एक तरफ इस देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) रेवड़ी पटरी वालों को प्रधान स्वनिधि योजना (Pradhan Svandhi Yojana) के अंतर्गत 80-80 हजार रुपये का लोन देकर आत्मनिर्भर बना रहे हैं।
UP पुलिस फिजिकल टेस्ट में इस खास तकनीक का होगा इस्तेमाल, दौड़ में 1 इंच की भी नहीं होगी हेरफेर
60 साल पुरानी दुकानों पर चला बुलडोजर
दूसरी तरफ जिला प्रशासन ने उन्हीं लाभार्थियों को बिना कहीं शिफ्ट किए वेंडिंग जोन में दुकान होने के बावजूद भी बुलडोजर से तोड़ताड़ कर समान जप्त कर रही है। इस दौरान कुछ दुकानदारों ने बुलडोजर की बंद करने की मांग को लेकर जिला प्रशासन के विरोध में पटरी दुकानदारों ने अनिश्चित कालीन धरना पर बैठ गए हैं। धरना के 23वें दिन दुकानदारों ने बलिया नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी के बुद्धि-शुद्धि के लिए हवन यज्ञ कर पुनः स्थापित करने की मांग की है। दुकानदारों का कहना है कि पिछले 60 सालों से हम लोग दुकाने चला रहे हैं। ये इतिहास में पहली बार हुआ है कि बुलडोजर से दुकान तोड़ी गई हैं।