India News(इंडिया न्यूज),Ballia News: मंगलवार की आधी रात को बैरिया-छपरा मार्ग पर चांददियर पुलिस चौकी के पास एक बड़ा हादसा हो गया, जब बिहार स्पेशल आर्म्स पुलिस की 18वीं बटालियन के जवानों से भरी बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। इस हादसे में लगभग 30 जवान घायल हो गए। बस के पलटते ही जवानों में चीख-पुकार मच गई, जिसे सुनकर पास की पुलिस चौकी के जवान मौके पर पहुंचे और बस में फंसे घायलों को बाहर निकाला।
चार जवानों की हालत गंभीर
घायलों को तुरंत ही प्राथमिक उपचार के लिए सोनबरसा सीएचसी भेजा गया, जहां से गंभीर हालत वाले चार जवानों को जिला अस्पताल से वाराणसी रेफर कर दिया गया, जबकि बाकी जवानों का इलाज स्थानीय अस्पताल में किया जा रहा है। इस घटना की सूचना पाकर एसपी विक्रांत वीर अस्पताल पहुंचे और घायलों के इलाज की व्यवस्था का जायजा लिया।
एक बस में थे 46 जवान
दरअसल, बिहार के डुमरांव से आने वाली यह फोर्स रोहतास जिले के डेहरी में तैनात थी। छठ पर्व के लिए 81 जवानों की ड्यूटी सिवान में लगाई गई थी। इसी क्रम में मंगलवार की दोपहर, दो बसों में 81 जवान सिवान के लिए रवाना हुए। इनमें से एक बस में 46 जवान थे, जिनमें दो होमगार्ड, बस चालक और परिचालक भी शामिल थे।
खेत में पलटी बस
रात के लगभग 12:30 बजे, यह बस चांददियर पुलिस चौकी और पेट्रोल पंप के पास पहुंचते ही अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पानी भरे खेत में पलट गई। इस अचानक हादसे से बस में सोए हुए जवान चौंक गए और चीखने-चिल्लाने लगे। कुछ जवान शीशा तोड़कर बाहर निकलने में सफल रहे। पास की चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी तुरंत वहां पहुंचे और मदद में जुट गए।
‘सुतली बम मत छोड़िए आइटम बम मार दो’, धीरेंद्र शास्त्री के बयान पर भड़के तौकीर रजा, जानिए क्या कहा?
जिला अस्पताल किया गया रेफर
उन्होंने घायलों को बाहर निकाला और तत्काल थाने से फोर्स बुलवाई। एंबुलेंस और निजी साधनों की मदद से घायल जवानों को सोनबरसा सीएचसी भेजा गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। चार जवानों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें वाराणसी रेफर करना पड़ा।
एसपी विक्रांत वीर ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि बिहार स्पेशल आर्म्स पुलिस की यह बस डेहरी से सिवान ड्यूटी के लिए जा रही थी और चांददियर पेट्रोल पंप के पास अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में कुल 29 जवान घायल हुए, जिनमें से 10 को जिला अस्पताल भेजा गया है, और बाकी 19 का इलाज सीएचसी में किया जा रहा है। सभी घायल जवानों की स्थिति अब स्थिर है।
UP Weather: बारिश न कर दे त्योहारों का मजा किरकिरा, यूपी के इन जिलों के लिए अलर्ट जारी!