बनारस।Balloon festival in Varanasi: काशी नगरी वराणसी में आज से चार दिवसीय बैलून फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। फेस्टिवल के दौरान सैलानी हॉट बैलून की मदद से आसमानी सैर कर सकेंगे। फेस्टिवल का आयोजन उत्तरप्रदेश टूरिज्म अथॉरिटी के द्वारा किया जा रहा है। विभाग के मुताबिक, बैलून उत्सव में हॉट एयर बैलून को 10 विदेशी और 2 देसी पायलट उड़ाएंगे। यूके से पांच, यूएस, कनाडा, स्पेन, जापान और भारत से एक-एक पायलट उत्सव में शामिल होंगे। एडवेंचर के शैकीन लोगों के लिए वराणसी में यह काफी अच्छा मौका है।
500 रुपये में 45 मिनट का सैर
विभाग की ओर से 45 मिनट की हॉट एयर बैलून की सैर के लिए सैलानियों के लिए 500 रुपये का शुल्क रखा गया है। बैलून उड़ान के माध्यम से पर्यटक आसमान में उड़ान भर कर, वाराणसी व आसपास के विहंगम दृश्यों का आनंद ले सकेंगे। हर बैलून में निर्धारित 30 यात्री यात्रा कर सकेंगे। इस दौरान आपको लगभग 6-7 किलोमीटर की सैर कराई जाएगी।
बोट रेस का भी आयोजन
इस फेस्टीवल के दौरान गंगा में बोट रेस का भी आयोजन किया जाएगा। विभाग की ओर से सारी तैयारियां की जा चुकी है। नौका रेस प्रतियोगिता (17-20) जनवरी तक नॉक आउट के आधार पर खेली जाएगी। प्रतियोगिता के लिए दशाश्वमेध से राजघाट के बीच तीन किलोमीटर की सुरक्षित ट्रैक बनाई गई है। प्रतियोगिता के लिए कुल 12 टीमों ने पर्यटन विभाग में पंजीकरण कराया है। नौकायन में हिस्सा लेने वाली टीमों के नाम गंगा पुत्र, नाविक सेना, काशी लाहिरी, जल योद्धा, काशी किपर्स, गंगा लाहिरी, नौक राईडर्स, जल सेना, गंगा वाहिनी, भागीरथी सेवक, गौमुख ज्वाइंट्स और घाट किपर्स जैसी टीमें शामिल हैं।