इंडिया न्यूज, लखनऊ:
Barabanki यूपी के बाराबांकी में रविवार को गणेश मूर्ति के विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हुआ। कल्याणी नदी में पांच लोगों की डूबकर मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद पहुंची पुलिस गोताखोरों की मदद से पांचों लोगों की तलाश में जुट गई, लेकिन देर शाम उनका पता नहीं चला था। नदी में पानी का बहाव तेज होने के कारण लोगों की तलाश में भी परेशानी आ रही थी। पांच लोगों में मसौली थाना क्षेत्र के सहादत गंज कस्बा के रहने वाले नारायणधर पांडेय, हरिश्चन्द्र, नीलेश पटवा, मुन्नी पटवा पत्नी मदन, धर्मेंद्र कश्यप व सूरज पटवा शामिल हैं। मुन्नी व सूरज मां-बेटा हैं।
Read More : Drowning death : बिहार में पांच बच्चों की डूबकर मौत
Read More : Incident During Idol Immersion: गौरी-गौरा की प्रतिमा विसर्जन करने गई 5 बच्चियां नदी में डूबी