India News UP (इंडिया न्यूज़), Barabanki News : बारिश के कारण चारों तरफ तबाही का मंजर कही पुल तो कही स्कूल सब गिरते जा रहे है। ऐसा ही एक दर्दनाक मामला बाराबंकी से सामने आया है। जहां स्कूल में बच्चे प्रार्थना कर रह थे। उसी दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में 40 बच्चे घायल हो गए।
4 की हालत गंभीर
दरअसल, बाराबंकी के स्कूल में बच्चे प्रार्थना कर रहे थे। उसी दौरान अचानक स्कूल का छज्जा प्रार्थना कर रहे बच्चों के ऊपर गिर गया। जिसमे सभी बच्चे घायल हो गए। घटना के तुरंत बाद स्कूल के टीचरों ने स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी और आनन-फानन में एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। खबर लिखने तक स्कूल के घायल बच्चों की संख्या 40 बच्चे थी। जिसमे से 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है। फ़िलहाल सभी का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
इससे पहले भी भारत के कई हिस्सों में भारी बारिश के कारण घटनाएं हो रही है। वही इससे पहले बिहार में कई जगह पुल के गिराने की खबर सामने आई है। बच्चों के इलाज के बाद इस मामले की जांच की जाएँगी।
Also Read – Bus Accident: नेपाल में हुए बस हादसे के बाद महाराजगंज के SDM पहुंचेंगे नेपाल